Posts

Showing posts with the label PM Mudra Loan

Know The Easy Way to Get a Loan of Rs 3 lakh - 3 लाख का लोन कैसे मिलेगा जानिए आसान तरीका

Image
मुद्रा लोन ........ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना  {PMMY}  के तहत जो लोन मिलते हैं , उन्हें मुद्रा लोन के नाम से जाना जाता है। मुद्रा (MUDRA) का मतलब माइक्रो - यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रीफाइनेंस एजेंसी (Micro-Units Development & Refinance Agency) होता है। इस योजना के तहत आप शिशु , किशोर और तरुण कैटेगरी के आधार पर ₹50,000 से ₹10 लाख तक के बिज़नेस लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) या मुद्रा लोन 2015 में शुरू की गई थी ताकि गैर - कृषि , गैर - कॉर्पोरेट छोटे या सूक्ष्म उद्यमों को ₹10 लाख तक के लोन उपलब्ध कराए जा सकें। इस योजना का उद्देश्य छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को आसान बिज़नेस लोन दिलाना है , क्योंकि इनको अक्सर लोन जुटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।   मुद्रा योजना के तहत कौन कौन से व्यापर आते हैं ?..... मुद्रा योजना के तहत जो व्यापर कवर किए गए हैं , वे निम्नलिखित हैं -------- •         ...