Posts

Showing posts with the label e krishi Yantra Lottery 2022

e krishi Yantra Lottery 2022 Pradhan Mantri Yojana Details

Image
फ्री कृषि उपकरण , e कृषि यंत्र अनुदान ? Selected Application in e krishi Yantra Lottery 2022   / Free Krishi Yantra :   केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर किसानों के लिए एक नया योजना की शुरुआत की है इससे उनको खेती के कार्य में परेशानी ना झेलना होगा। इस योजना में सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र लब्ध के लिए विशेष प्रकार का योजना की शुरुआत की गई इसी तरह इसी तरह के एक योजना क्या अनुसार मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश में किसानों को सब्सिडी पर कृषि का तंत्र दिलवाया जा रहा है। कुछ दिन पहले कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल की ओर से राज्य के किसानों की ओर से , पावर लीटर , रीपर कम बाएंडर और मल्चर लेजर लैंड एवं लेवलर ब्लेड इत्यादि यंत्रों पर किसान ने सनसिटी की मांग की थी। इस लाभ में किसानों को लाटरी के माध्यम से चुना गया था प्रत्येक राज्य में किसानों से केवल 10 परसेंट आवेदन लिया गया था लॉटरी की सूची भी जारी कर दी गई थी | जो किसानों ने आवेदन किया था सभी किसान विभाग के पोर्टल   https://dbt.mpdage.org   जाकर अपना नाम सूची में चेक कर सकते हैं। अभियांत्रिकी संचालनालय न...