Rajasthan Aapki Beti Yojana Pradhan Mantri Yojana Details


राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022: आवेदन पत्र, ऍप्लिकेशन फॉर्म

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 : दोस्तों आज हम बात करने जा रहें हैं, राजस्थान आपकी बेटी योजना की, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बेटियों को शिक्षा की और प्रोत्साहित करने हेतु जारी किया गया है, Rajasthan Aapki Beti Yojana के माध्यम से सरकार राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं को उनकी शिक्षा पूरी करने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे राज्य की ज्यादा से ज्यादा बालिकाएँ शिक्षित हो सकेंगी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकेगा, राज्य की वह बेटियाँ जो राजस्थान आपकी बेटीयोजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहती हैं और योजना से जुडी सभी जानकरी जैसे योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि प्राप्त करना चाहती हैं, तो वह लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है ?

जैसा की आप सब जानते हैं, की हमारे देश में आज भी बहुत सी बालिकाएँ परिवार की स्थिति बेहतर ना होने के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती या फिर उनके परिवार जनों द्वारा उनकी शिक्षा को कोई महत्त्व नहीं दिया जाता, जिसके कारण वह अशिक्षित रहकर केवल दूसरों पर ही निर्भर रह जाती हैं। बेटियों को शिक्षा में बढ़ावा देने और उन्हें पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान आपकी बेटी योजना का आरम्भ सरकार द्वारा वर्ष 2004-2005 में किया गया था, जिसका सँचालन बालिका शिक्षा संस्था द्वारा किया जाता है, योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की उन बालिकाओं को शिक्षा पूरी करने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिनके माता-पिता दोनों या फिर किसी एक अभिभावक का किसी कारण वर्ष निधन हो जाता है। जिसके कारण परिवार की आर्थिक समस्याओं के चलते, जो छात्राएँ अपनी शिक्षा पूरी करने में असमर्थ होती हैं, वह भी राजस्थान आपकी बेटी योजना के अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृत्ति द्वारा शिक्षित हो सकेंगी।

राजस्थान आपकी बेटी योजना का लाभ केवल राजकीय, सरकारी एवं अर्ध सरकारी विद्यालयों में शिक्षा अध्ध्यनरत कर रही छात्राओं को ही प्रदान किया जाता है, प्राइवेट विद्यालयों में अध्ध्यनरत छात्रों को योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाता। राज्य की वह सभी बालिकाएँ जो योजना की पात्रता को पूरा करती हैं और उन्होंने अभी तक योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है, वह अब इसके आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।

योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता

राजस्थान आपकी बेटी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता बालिकाओं को उनके शिक्षा स्तर के अनुसार प्रदान की जाती है, योजना के आरम्भ में पहले कक्षा 1 से 8 में अध्धयनरत छात्राओं को 1100 रूपये और कक्षा 9 से 12 में अध्धयनरत छात्राओं को 1500 रूपये धनराशि प्रदान की जाती थी, परन्तु अब सरकार द्वारा Rajasthan Aapki Beti Yojana में बहुत से नए बदलाव किये गए हैं, जिसमे दी जाने वाली धनराशि में 1000 रूपये और बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद अब कक्षा 1 से 8 में अध्धयनरत छात्राओं को 1100 रूपये के स्थान पर 2100 रूपये धनराशि प्रदान की जाने लगी है और कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को 1500 रूपये की धनराशि के स्थान पर अब 2500 रूपये धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के तौर पर कमजोर परिवार की छात्राओं को प्रदान किए जाते हैं।

योजना के अंतर्गत बढ़ाई गयी धनराशि :-

कक्षा

आरम्भ में दी जाने वाली आर्थिक सहायता

धनराशि में बढ़ोतरी

नई दी जाने वाली आर्थिक सहायता

कक्षा 1-8

1100 रूपये

1000 रूपये

2100/- रूपये

कक्षा 9-12

1500 रूपये

1000 रूपये

2500/- रूपये

राजस्थान आपकी बेटी योजना का उद्देश्य

Rajasthan Aapki Beti Yojana को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से राज्य की छात्राओं को शिक्षा में बढ़ावा देना है, जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली वह बालिकाएँ जिनके परिवार में माता पिता दोंनो या किसी एक की मृत्यु हो जाती है, जिसके चलते जीवन यापन हेतु कमाई का कोई जरिया न होने के कारण इनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो जाती है और यह अपनी शिक्षा पूरी करने में असमर्थ होती हैं, इनकी इसी परेशानी को कम करने हेतु सरकार इन्हे राजस्थान आपकी बेटी योजना के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे यह छात्राएँ शिक्षित होकर आत्मनिर्भर और शसक्त हो सकेंगी और अपने जीवन यापन हेतु अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति भी कर सकेंगी।

यह बालिकों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए राजस्थान सरकार के माध्यम से इस योजना की घोषणा की गयी है। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाएं भी अब बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी पढाई को जारी रख सकती है।

Rajasthan Aapki Beti Yojana : Details

योजना का नाम

राजस्थान आपकी बेटी योजना

जारी की गयी

राजस्थान सरकार द्वारा

साल

2022

विभाग

बालिका शिक्षा विभाग

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन/ऑफलाइन

लाभार्थी

राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राएँ

योजना का उद्देश्य

छात्राओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना

आधिकारिक वेबसाइट

rajshaladarpan.nic.in

Rajasthan आपकी बेटी योजना 2022 से जुड़े लाभ व विशेषताएँ

राजस्थान आपकी बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली बालिकाओं को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाता है, योजना में आवेदन हेतु इसके अन्तर्गत दिए जाने वाले लाभ आवेदक नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

For More Yojana :- Pradhan Mantri Awas Yojana

  • Rajasthan Aapki Beti Yojana के अंतर्गत राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की छात्राएँ योजना के लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगी।
  • राजस्थान आपकी बेटी योजना का सँचालन बालिका शिक्षा संस्था द्वारा किया जाता है
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर छात्राएँ शिक्षित होकर आत्मनिर्भर हो सकेंगी।
  • आपकी बेटी योजना के अंतर्गत आवेदक छात्राएँ आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगी।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता में सरकार द्वारा 1000 रूपये की बढ़ोतरी की गयी है।
  • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधा आवेदक छात्रा के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • आपकी बेटी योजना के अंतर्गत वह सभी कमजोर परिवार की छात्राएँ आवेदन कर सकेंगी जिनके माता पिता दोनों या फिर उनमें किसी एक का निधन हो गया हो।
  • आवेदक छात्राएँ जो राजकीय, सरकारी एवं अर्ध सरकारी विद्यालयों में शिक्षा पूर्ण कर रही हैं, उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक छात्राएँ जो कक्षा 1 से 8 में अध्धयनरत उन्हें अब योजना के माध्यम से 2100 रूपये धनराशि और कक्षा 9 से 12 में अध्धयनरत छात्राओं को 2500 रूपये धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • बेटियों के शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाने के लक्ष्य यह योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गयी है।
  •  

आपकी बेटी योजना राजस्थान आवेदन हेतु पात्रता

Rajasthan आपकी बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक छात्राओं को योजना से जुडी सभी पात्रता को पूरा करना होगा, यदि वह इसकी पात्रता को पूरी नहीं करती हैं तो वह योजना में आवेदन नहीं कर सकेंगी। इसके लिए आवेदन से पूर्व छात्राएँ इसकी पात्रता की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकती हैं।

·  राजस्थान आपकी बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली छात्रा राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए।

·  आवेदक छात्रा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होनी चाहिए, जिसके माता पिता दोनों या उनमे से किसी एक अभिभावक का निधन हो चुका हो।

·  छात्रा यदि किसी राजकीय, सरकारी विद्यालयों में अध्ध्यनरत हैं, तभी वह योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगी।

·  प्राइवेट विद्यालयों में अध्ध्यनरत छात्रा योजना के अंतर्गत आवेदन की पात्र नहीं होंगी।

·  आवेदन हेतु आवेदक छात्रा के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है।

·  अन्य राज्य की छात्राएँ योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगी।

आपकी बेटी योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदक के पास योजना के आवेदन हेतु सभी जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकेगी इसलिए आवेदक आवेदन से पूर्व सभी दस्तावेजों की जानकारी अच्छे से पढ़कर जाएँ।

योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक छात्रा का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड)
  • माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • गत वर्ष का परीक्षा फल
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राजस्थान आपकी बेटी योजना की आवेदन प्रक्रिया

आपकी बेटी योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक योजना की आवेदन प्रक्रिया को नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

 Thanks For Visit My Blog - https://pmsarkariyojana.blogspot.com/

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022