Modi Ki Dukan PM Jan Aushadhi Kendra Yojana How to Apply



Modi Ki Dukan PM Jan Aushadhi kendra Yojana

Business Opportunity : देश-दुनिया में बेरोजगारी (Unemployement) हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है कोई अगर रोजगार बता दें की अपना कोई Work शुरू करना चाहता है, तो उसके सामने 2 समस्या आती है। पहली ये कि कौन-सा काम करें और दूसरी सबसे अहम समस्या पूजी की इन दोनों समस्या का एक कॉमन समाधान आपको PM नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई PM Jan Aushadhi Kendra Yojana में दिख सकता है।

 जन औषधि केंद्र कैसे खोला जाए, आवेदन कैसे किया जाए, क्या प्रोसेस है. ये सब हम आपको बता दे रहे हैं..

कम पैसे में दवाएं उपलब्ध कराता है जन औषधि केंद्र ?

बताते चलें की जन औषधि केंद्र आम लोगों को कम कीमत पर दवाएं (Medicine) उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई गई PM Jan Aushadhi Kendra Yojana है। केंद्र सरकार(Central Government) ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (PM Jan Aushadhi Kendra Yojana) की शुरुआत की थी।

इस Yojana के जरिए देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार ‘PM Jan Aushadhi Kendra Yojana’ केंद्र खोलने के लिए आम लोगों को प्रेरित कर रही है. केंद्र सरकार(Central Government) की ओर से ‘PM Jan Aushadhi Kendra Yojana’ केंद्र खोलने के लिए 5 लाख से 7 लाख रुपये तक की मदद की जाती है।

वहीं जन औषधि केंद्र खोलने(PM Jan Aushadhi Kendra Opening) के लिए पहले की तुलना में नियमों में थोड़ा बदलाव(Slight Change In Rules) हुआ है। चूंकि PM मोदी द्वारा शुरू की गई इस PM Jan Aushadhi Kendra Yojana के जरिये खुले केंद्रों पर लोगों को सस्ती दवाएं(Cheap Drugs) मिल जाती हैं,

इसलिए कई गांवों(Villages) में इसे आम भाषा यानि Common Language में मोदी की दुकान (Modi’s Dukan)’ भी कहा जाता है।

कोरोना काल में बढ़ गया हैं महत्व:

बता दें की देश में बढ़ते COVID-19 संक्रमण के बीच Jan Aushadhi Kendra का महत्व बढ़ गया है। COVID-19 के लक्षण सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार और पलू से काफी मिलते-जुलते हैं. जरूरी नहीं कि लोगों को COVID-19 ही हो, बदलते मौसम में सीजनल फ्लू भी हो सकता है। कोविड की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट(Situation Is Clear After The Investigation Of COVID) हो जाती है। बहरहाल इन बीमारियों के इलाज के लिए बहुत सी जेनरिक दवाएं(Generic Drugs) भी आती हैं, जो जन औषधि केंद्र(Jan Aushadhi Kendra) पर उपलब्ध(Available) होती है।

केंद्र सरकार करेगी 7 लाख रुपये तक की मदद:

अगर किसी शहर में आप कोई नया जन औषधि केंद्र(New Jan Aushadhi Kendra) खोलते हैं, तो केंद्र सरकार यानि Central Government आपको 5 लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि देगी. हालांकि अगर आपने Central Govt के किसी आकांक्षी जिले में खोला, तो आपको 2 लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, यानी आपको कुल 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से मिलेगी आकांक्षी जिला यानी जिस जिले में केंद्र खोलने का लक्ष्य केंद्र सरकार यानि Central Government ने तय कर रखा हो.

बताते चलें कीक्षअगर आप महिला हैं, निःशक्त हैं या फिर SC या ST से आते हैं तो भी केंद्र सरकार यानि Central Government की और से आपको 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

20% तक मिलता है कमीशन ?

जन औषधि केंद्र से कमाई की बात करें तो यहां दवाओं की बिक्री पर आपको 20% तक Commission मिलता है। यही नहीं, इसके अलावा हर महीने होने वाली Sells पर अलग से 15% तक का इंसेंटिव भी मिलता है। दोनों मिलाकर जो रकम(Amount) आपको बचेगी, वह आपकी कमाई(Money Earning) होगी.

इस PM Jan Aushadhi Kendra Yojana के तहत आपको दुकान खोलने के लिए फर्नीचर वगैरह के लिए केंद्र सरकार यानि Central Government की ओर से 1.5 लाख रुपये तक की मदद की जाएगी। वहीं बिलिंग के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर(Computer & Printer) जरूरी होता है, इसलिए इसके लिए भी केंद्र सरकार(Central Government) 50 हजार रुपये तक की मदद करेगी।

कौन कर सकते हैं आवेदन और कैसे करना होगा?

केंद्र सरकार ने ‘Jan Aushadhi Kendra’ खोलने के लिए तीन तरह की कैटेगरी(Category) बनाई है। पहली कैटेगरी में कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, कोई Doctor या पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर आते हैं। दूसरी कैटगरी में किसी ट्रस्ट, NGO, PVT अस्पताल, स्वयं सहायता समूह आदि के जरिये केंद्र खोला जा सकता है, वहीं, तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों(State Govt.) की तरफ से Nominate की गई एजेंसियां आती है।

आपको बता दें की ‘Jan Aushadhi Kendra’ के नाम से आपको रिटेल इग सेल्स का लाइसेंस लेना होगा वहीं Jan Aushadhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आप Online Apply कर सकते हैं। पहले Apply के लिए आवेदन फीस(Application Fees) नहीं लगती थी, लेकिन अब Application Fees के तौर पर आपको 5000 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

वहीं आवेदन स्वीकृत होने के बाद आप ‘Jan Aushadhi Kendra’ खोल सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Thanks For Visit My Blog.... https://pmsarkariyojana.blogspot.com/


मेरी पोस्ट आपको कैसी लगी कृप्या करके कमेंट बॉक्स में बताय

आप अपने सुजाव और प्रतिभाव हमे COMMNET Box के माध्यम से जरूर से भेजे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022