Kanya Sumangala Yojana : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन


Kanya Sumangala Yojana : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

यूपी कन्या सुमंगला योजना :- देश में आज लडकियों की संख्या बहुत ही कम हो गयी है योगी सरकार ने इस समस्या के चलते बेटियों को बचाने के लिए तथा उनकी शिक्षा पर जोर डालने के लिए यूपी कन्या सुमंगला योजना की घोषणा की है। Kanya Sumangala Yojana ऑनलाइन आवेदन Department of Women And Child Development की official Website mksy.up.gov.in पर विजिट कर के किया जा सकता है। जैसा की आप सब जानते ही है कि देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो लडकियों को बोझ समझते हैं तथा लडकियों को एक अभिशाप के रूप में देखा जाता है व इस कारण ही वे बेटियों को पेट में ही मार देते हैं जिसे भ्रूण हत्या भी कहा जाता है या कई जगहों पर बालिकाओं का बाल- विवाह कर दिया जाता हैं। योगी आदित्यनाथ जी ने अपने तीसरे बजट 2019 में Kanya Sumangala Yojana की घोषणा की थी।

Kanya Sumangala Yojana – यूपी कन्या सुमंगला योजना 2022

UP Kanya Sumangala Yojana 2022 के लिए 1200 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है, सुमंगला योजना के तहत सरकार बेटियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक होने तक के लिए 15000 रूपये की धन राशि उपलब्ध कराएगी। जो उन्हें नियम अनुसार मिलते रहेंगे इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये है ये योजना सिर्फ यूपी की बालिकाओं के लिए है, kanya sumangla yojna सरकार के लिए काफी कामगार सिद्ध होगी और इससे लोगों की सोच में भी बदलाव होगा। और बेटियों को भी शिक्षित होने का मौका मिलेगा व उन्हें आगे बढने का मौका मिलेगा। इससे 96 लाख परिवार लाभन्वित होने की आशंका जताई जा रही है। याद रखें ये योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश की बालिकाओं के लिए हैं। अगर आप इससे जुड़े कुछ भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें।

योजना का नाम  

  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (mksy)

  उद्देश्य

महिला सशक्तिकरण  

योजना कब लागू हुयी  

2019 में  

आवेदन का माध्यम  

ऑनलाइन  

  आधिकारिक वेबसाइट

https://mksy.up.gov.in/  

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के चरण:-

प्रथम चरण-  पहले चरण मेंयदि बालिका का जन्म 1/4/2019 या उसके पश्चात हुआ हो तो बालिका को सरकार द्वारा 2000 रूपये की धनराशी उपलब्ध करायी जाएगी। 
दूसरा चरण-  दुसरे चरण में वे बालिकाएं सम्मिलित होंगी जिनका जन्म 1/4/2018 से पूर्व न हुआ हो और उन बालिका  का 1 वर्ष का सम्पूर्ण टिकाकरण पूरा हो चूका हो उन बालिकाओ को सरकार 1000 रूपये की धनराशी उपलब्ध कराएगी। 
तीसरा चरण- तीसरे चरण में वे बालिकाए आती हें जिन्होंने अभी प्रथम कक्षा में दाखिला लिया है उन बालिकाओं को 2000 रूपये की राशि दी जाएगी। 
चौथा चरण- चौथेचरण में उन बालिकाओं को रखा गया है जिन्होंने अभी कक्षा 6 में दाखिला लिया है उन्हें 2000 रूपये की राशि मुहेया करायी जाएगी। 
पांचवां चरण- पांचवें चरण में वे बालिकाएं आती है जिन्होंने शेक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा 9 में परिवेश लिया है इसके लिए बालिका को 3000 रूपये दिए जायेंगे। 
छठवाँ चरण- इनमे यह सब बालिकाएं आएँगी जिन्होंने कक्षा  10 वीं या कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करके किसी स्नातक डीग्री या किसी 2 वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो उन्हें 5000 रूपये की धनराशी से लाभान्वित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के लिए पात्रता

  • बालिका उत्तर प्रदेश की ही होनी चाहिए।
  • परिवार में अधिकतम 2 बेटियां हो।
  • यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है तो दुसरे प्रसव के दौरान  यदि जुड़वाँ बेटियां होती है तो ऐसी स्थिति में उन तीनो बेटियों  को इस योजना  का लाभ मिलेगा।
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख हो।
  • यदि किसी परिवार ने किसी बालिका को गोद लिया हो तो और उनकी जो अपने प्रसव से हुयी सन्तान से भी लडकी हुयी है तो इस स्थिति में भी परिवार की 2 बालिकाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • बेटी के जन्म के 6 महीने के अंदर ही आवेदन करना होगा।
  • अगर आप जन्म के 6 महीने बाद आवेदन करोगे तो आपको लाभनहीं मिलेगा।
Mukhymantri Kanya Sumangala Yojana के लाभ
  • लडकियों के प्रति द्वेष की भावना रखने वाले लोगो की सोच में बदलाव
  • लडकियों की शिक्षा को महत्व
  • लडकियों को आगे बढ़ाना
  • एक परिवार की 2 लडकियों को ही लाभ मिलेगा
  • परिवार में लडकी व लडकों में भेद-भाव का ना होना
यूपी सुमंगला योजना के आवेदन के लिए दस्तावेज
  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. राशन कार्ड
  4. बालिकाओं का जन्म प्रमाण पत्र
  5. बालिका के स्कूल का प्रमाण पत्र
  6. अभिभावक के साथ फोटो
  7. बेटी का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. बैंक का खाता नंबर    

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के उद्देश्य

  • भ्रूण हत्या को रोकना
  • लिगानुपात को सामान करना
  • शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को मजबूत बनाना
  • बाल-विवाह को रोकना
  • लडकी के जन्म होने की नकारत्मक सोच रखने वालों की सोच में बदलाब लेन के लिए
  • लडकियों के उज्जवल भावना की कामना के लिए
  • किसी भी परिवार में बेटे और बेटी के बीच भेद-भाव न करना
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन आवेदन

इसके लिए आवेदनकर्ता ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, आप आवेदन फॉर्म खंड विकास अधिकारी, एसडीएम अधिकारी या जिला परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परीविक्ष अधिकारी या कन्या सुमंगला पोर्टल की विभागीय वेबसाइट पर निशुल्क फॉर्म प्राप्त कर सकतें है और फॉर्म भरने के बाद आप ये फॉर्म अपने विकास खंड अधिकारी या जिला अधिकारी के यहाँ जमा कर सकते हैं।                                         

यूपी कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप यूपी कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है या आपने अभी तक इस योजना के लिये आवेदन नहीं किया है तो आपको नीचे कुछ स्टेप्स के माध्यम से हम बताने जा रहे हैं की आपको सुमंगला योजना के लिये आवेदन कैसे करना है।

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को महिला एवं बाल विकास विभाग  MKSY Official Website पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद मुख्य पृष्ठ (Home Page) खुल जायेगा आपको यहां स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपने पहले से ही पंजीकृत है तो आप सीधे लाग-इन कर सकते हैं। 
  • यदि आपने रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आप आई एग्री पर जाकर क्लिक करें और जारी रखें पर क्लिक कर दें।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा व आपको उसमे अपनी सारी सही सही जानकारी  भरनी है।
  • जैसे पिता का नाम, आवेदक का नाम, बच्चों की संख्या आदि सारी सही जानकारी भरनी है।
  • उसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना पंजीकरण फॉर्म सबमिट कर दें। 

तो दोस्तों इस तरह से आप यूपी कन्या सुमंगला योजना (mksy) में ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन फॉर्म में आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी है और उसके बाद फॉर्म सबमिट कर देना है।

 Thanks For Visit My Blog.... https://pmsarkariyojana.blogspot.com/

मेरी पोस्ट आपको कैसी लगी कृप्या करके कमेंट बॉक्स में बताय

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022