Posts

Showing posts with the label उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना

उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना - PRADHAN MANTRI YOJANA

Image
PRADHAN MANTRI YOJANA उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना का आरंभ 11 नवंबर 2020 को किया गया था। इस योजना के अंतर्गत घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा। उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना में दवाएं, ऑटोकॉम्पोनेंट्स, ऑटोमोबाइल सहित 10 अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल किए गए हैं। उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के माध्यम से विनिर्माण की बढ़ोतरी होगी तथा देश में आयात पर निर्भरता कम होगी। इस योजना के माध्यम से निर्यात में भी बढ़ोतरी होगी। जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के लिए सरकार द्वारा 1,45,980 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा  घरेलू विनिर्माण  को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गई  ‘ उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन ’  (Production-Linked Incentive-PLI) योजना का विस्तार शीघ्र ही  आठ  और अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा।  प्रमुख बिंदु: PLI एक आगत उन्मुख (  output-oriented)  योजना है जिसमें निर्माता/उत्पादक यदि किसी सामान का उत्पादन करता है तो उसे केवल  प्रोत्साहन  (Incentives) राशि का भुगतान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत  पाँच से सात वर्षों  के ल