Ladli Lakshmi Yojana 2022: लाडली लक्ष्मी योजना, Eligibility, Benefits


Ladli Lakshmi Yojana 2022 : नमस्कार दोस्तों , स्वागत हैं आपका अपना हिंदी ब्लॉग pmsarkariyojana.blogspot में | आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बात करूँगा लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में | अगर आपके घर में भी बेटी हैं तो आप भी सरकार की तरफ से लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1.5 लाख की सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Ladli Lakshmi Yojana 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे और साथ ही साथ इस योजना को किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं वो भी नीचे पुरे विस्तार से चर्चा करेंगे , इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

 

Ladli Lakshmi Yojana 2022: Overview

 योजना का नाम

लाड़ली लक्ष्मी योजना ( Ladli Lakshmi Yojana 2022)

 लॉन्च किया गया

राज्य सरकार के द्वारा

 राज्य

मध्य प्रदेश

 योजना का उद्देश्य

बालिकाओं  को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना साथी बालिकाओं के शिक्षा स्तर को ऊपर ले कर जाना ।

 लाभार्थी

राज्य की सभी लड़कियां

 ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here 

 

Ladli Lakshmi Yojana 2022

बालिकाओ के लिए यह लाडली लक्ष्मी योजना एक वरदान से रूप में साबित हो रहा हैं क्यूंकि सरकार के द्वारा शुरू की गयी यह योजना से बालिकाओ को बहुत लाभ प्राप्त हो रहा हैं और इससे गरीब माता-पिता को बालिका के भरण पोषण और उच्च शिक्षा के साथ सही स्वास्थ्य देने में भी काफी मदद मिल रही है । सरकार इस योजना के तहत आपके बेटी को सहायता के तौर पर 1.5 लाख रूपये की रकम देती हैं |

लाडली लक्ष्मी योजना 1/04/2007 से मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा चलाया गया था जिसका उद्देश्य बालिका के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच ,लिंगानुपात में सुधार बालिकाओं को शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो सके |

इस लाडली लक्ष्मी योजना के तहत जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे आते हैं वैसे परिवार के लिए मध्य प्रदेश के सरकार ने परिवारों को एक समय के लिए 100000 /- रूपये की राशि प्रदान की जाती हैं |

इसके साथ साथ सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओ की शिक्षा के लिए वैसे परिवार जो लाडली लक्भीष्मी योजना के तहत रजिस्टर्ड है वैसे परिवारों के लिए आवश्यक राशि क़िस्त के रूप में प्रदान करती हैं |

 For More Yojana :- Pradhan Mantri Fasal Bima

Ladli Lakshmi Yojana 2022: installments

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बालिकाओं को किस्त के रूप में पूरी लाभ करती हैं तो आइये इसके बारे में पुरे विस्तार से जानते हैं की कब और कितना किस्त का रकम सरकार की तरफ से मिलेगा ।

·         लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओ के पंजीकरण से लगातार 5 वर्षो तक मध्य प्रदेश सरकार लाडली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किया जायेगा |

·         इस तरह से इस योजना के द्वारा 5 साल में बालिकाओ को 30000 /- रूपये की रकम प्रदान की जाएगी |

·         जब बालिका 6 वर्ग में प्रवेश करती हैं तो उसे 2000/- रूपये की रकम प्रदान की जाती हैं |

·         इसी प्रकार से जब लड़की 9 वर्ग में प्रवेश करती हैं तो सहायता के तौर पर उसे फिर से 4000/- रूपये की रकम प्रदान की जाती हैं |

·         फिर उसी प्रकार जब लड़की 11वी में प्रवेश करती हैं तो 6000/- रूपये प्रदान किये जाते हैं |

·         इसी प्रकार जब लड़की 12वी कक्षा में प्रवेश करती हैं तो एक बार फिर से 6000/- रूपये की राशि प्रदान की जाती हैं |

·         इस तरह लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार की तरफ से अंतिम भुगतान जब लड़की की आयु 21 वर्ष पूरा होने पर 100000/- रूपये प्रदान किये जाते हैं , लेकिन सरकार की तरफ से कुछ शर्ते निर्धारित किये गए हैं जैसे-

·         पहला शर्त :- बालिका 12वीं कक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य हैं |

·         दूसरा शर्त :- बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पहले नहीं होना चाहिए ।

·         अगर आप ऊपर बताए गए शर्त का पालन नहीं करते हैं तब आपकी बालिका को ₹100000 की रकम नहीं मिल पाएगी ।

नोट :- पैसे किस्तों में देने के पीछे सरकार का यही कारण है कि बालिकाओं को उचित शिक्षा ,उचित स्वास्थ्य और सही उम्र पर विवाह कराई जा सके ।

 

Ladli Lakshmi Yojana 2022 : मुख्य उद्देश्य 

 

लाड़ली लक्ष्मी योजना को लागू करने के पीछे सरकार के कई उद्देश्य हैं ।

·         सरकार की तरफ से सबसे पहला और मुख्य उद्देश्य गर्भपात की समस्या को कम करना |

·         इस योजना के तहत सरकार बालिका को सशक्त ,शिक्षित, स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य बनाने के लिए रकम को किस्तों में देने की व्यवस्था की गई है ।

·         सरकार बालिकाओं के बाल विवाह की समस्या को दूर करना चाहती है इसी वजह से यह योजना शुरू की गयी हैं जिसके तहत 18 वर्ष की उम्र में शादी करने वाली बालिका को ही ₹100000 देने का निर्णय लिया है ।

·         सरकार बालिका को उच्चस्तरीय शिक्षा देना चाहती हैं ,इसके तहत कम से कम 12वीं तक तो मदद करती ही है यानी लाडली लक्ष्मी योजना/Ladli Lakshmi Yojana के तहत अगर बालिका आवेदन करती है तो कम से कम उसकी शिक्षा 12वीं कक्षा तक तो हो ही जाएगी ।

 

Ladli Lakshmi Yojana 2022: Eligibility

1.      लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करने वाले बालिका के माता-पिता को मध्यप्रदेश के मूल निवासी होना अनिवार्य हैं |

2.      वो किसी भी प्रकार का करदाता नहीं होने चाहिए ।

3.      द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले सरकार की तरफ से लिया गया निर्णय माता-पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो । मतलब वह परिवार नियोजन का हिस्सा हो कि हम बस एक बालिका और एक बालक ही हैं ।

4.     पहले प्रसव के उपरांत तथा दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य रहेगा।

5.      ऐसे परिवार जिसमें प्रथम बालक अथवा बालिका है तथा दूसरे प्रसव में अगर दो जुड़वा बच्चियां जन्म लेती है तो ऐसी स्थिति में दोनों जुड़वा बच्चियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |

6.     अगर कोई परिवार किसी भी बच्ची को गोद लेता है तो ऐसी स्थिति में गोद ली गई बच्ची को प्रथम संतान मानते हुए उसको भी लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा सकता है गोद ली हुई बच्ची का गोद लेने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा ।

7.     अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना में बालिका के माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में बच्चे की उम्र 5 वर्ष होने तक आवेदन पत्र लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रस्तुत किए जा सकते हैं ।

8.     विशेष स्थिति में तीन बच्चियों को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभ दिया जा सकता है और इन बच्चियों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है ।

 

Ladli Lakshmi Yojana 2022: Required Document

·         इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास मध्य प्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं |

·         लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने वक्त आवेदन फॉर्म के साथ बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य है ।

·         इस योजना में आवेदन करने वक्त आवेदक को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी के साथ बैंक अकाउंट पासबुक भी देना जरुरी होता हैं |

·         आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं |

·         आवेदन फॉर्म के साथ परिवार नियोजन पत्र भी जमा करना अनिवार्य हैं |

·         साथ ही साथ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

 

How to Apply for Ladli Lakshmi Yojana 2022

Ladli Lakshmi Yojana 2022 में आवेदन आप दो तरीको से कर सकते हैं | 1. ऑनलाइन के माध्यम से 2. ऑफलाइन के माध्यम से

ऑनलाइन आवेदन के लिए आप खुद अपने आप से यह साइबर कैफ़े में जाकर कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से परियोजना कार्यालय ,लोक सेवा केंद्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।

Process to Apply Ladli Lakshmi Yojana 2022

·         सबसे पहले आपको सरकार की तरफ से जारी किये गए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , जिसका लिंक ऊपर दिया गया हैं |

·         लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा

·         फिर आवेदन पत्र पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा |

·         उसमे मांगे गए सारे डिटेल्स को भरकर सबमिट कर दे |

·         उसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म भर जायेगा और उसका प्रिंट आउट निकाल ले |

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए तीन प्रकार से आवेदन किए जा सकते हैं ।

1.     लोक सेवा प्रबंधन :- इस ऑप्शन की बदौलत लोक सेवा संचालक ही आवेदन कर सकता है आमजन नहीं ।

2.     जन सामान्य :- इस ऑप्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक जो लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करना चाहता है खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।

3.     परियोजना अधिकारी :- इस ऑप्शन की बदौलत योजना के तहत जो भी अधिकारी बनाए गए हैं वह आवेदन कर सकते हैं ।

·         ऑनलाइन आवेदन करने की स्थिति में आपको दूसरा ऑप्शन “जन सामान्य का चयन करना होगा । जैसा नीचे पिक्चर में दिखाया गया हैं |

 

ladli Lakshmi Yojana office details and Contacts

महिला सशक्तिकरण
ब्लाक-२, चतुर्थ तल पर्यावास भवन,भोपाल – 462011
फोन :0755-2550917
फैक्स :0755-2550917
लाड़ली लक्ष्मी हेल्प लाइन नंबर : 07879804079
ईमेल:ladlihelp@gmail.com

Thanks For Visit My blog :- https://pmsarkariyojana.blogspot.com/

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022