Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2022 Pradhan Mantri Sarkari Yojana


( श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना
2022 ) Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2022 श्रमिक विभाग से ₹35000 तक छात्रवृत्ति प्राप्त करें: श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना 2022 श्रमिक विभाग के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जाती है. यह योजना निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजनाहै. श्रमिक विभाग की छात्रवृत्ति योजना वर्तमान में अध्ययन कर रहे छात्रों को श्रमिक कार्ड के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. जिससे कि बच्चे प्राइवेट और सरकारी स्कूल में अच्छे से पढ़ सकें. श्रमिकों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। राजस्थान में श्रमिकों के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए राजस्थान श्रमिक छात्रवृत्ति योजना की पहल की गई है। पिछली कक्षा के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाती है। श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति ₹8000 से लेकर ₹35000 तक दी जाती है। श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना 2022 की जानकारी विस्तार से उपलब्ध करा रहे हैं।
 
श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना 2022 के तहत दी जाने वाली राशि
Shramik Vibhag Chhatravati Yojana Scholarship Amount For Category Wise Students.

Class Name

The amount for All Students

Girls/Special Category

Class 6th to 8th

8000/-

9000/-

Class 9th to 12th

9000/-

10000/-

Graduation Students General

13000/-

15000/-

Graduation Students Professional

18000/-

20000/-

ITI Students

9000/-

10000/-

Diploma Students

10000/-

11000/-

Post Graduation Students General

15000/-

17000/-

Post Graduation Students Professional

23000/-

25000/-

 
मेधावी छात्रों को नगद पुरुस्कार राशि

Class Name

Prize Amount

Class 8th to 10th

4000/-

Class 11th to 12th

6000/-

Graduation Students

8000/-

Diploma Students

10000/-

Graduation Professional Students

12000/-

Post Graduation Students

25000/-

Post Graduation Professional Students

35000/-

 
Eligibility For Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2022
Shramik Vibhag Chhatravati Yojana के लिए पात्रता इस प्रकार हैं-
·         इसके तहत माता-पिता एवं अभिभावक को कम से कम 3 महीने तक मजदूर के रूप में कार्य करना चाहिए, जो श्रमिक विभाग में रजिस्टर्ड होकर श्रमिक विभाग का कार्ड बना हुआ होना चाहिए।
·         आवेदनकर्ता की पारिवारिक वार्षिक आय 120000 रुपये से कम होनी चाहिए।
·         आवेदनकर्ता भर्ती किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित अध्ययन कर रहा हो।
·         विद्यार्थी आवेदक इस छात्रवृत्ति के अलावा किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा हो।
Required Documents For Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2022
·         आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
·         हिताधिकारी का श्रमिक कार्ड
·         आवेदन कर्ता पासपोर्ट साइज फोटो
·         आवेदन कर्ता का आय प्रमाण पत्र
·         आवेदन कर्ता का स्कूल प्रमाण पत्र
·         जन आधार कार्ड
·         राशन कार्ड
 
How To Apply For Shramik Vibhag Chhatravati Yojana 2022
·         प्रत्येक छात्र/छात्रा को छात्रवृत्ति पाने हेतु निर्धारित प्रपत्र (प्रपत्र-1) में आवेदन पत्र भरकर स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अन्य अधिकारी/ अन्य विभाग के अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
·         निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र ऑनलाइन भी प्रस्तुत किया जा सकेगा।
·         आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समयावधि- आवेदन पत्र कक्षा उतीर्ण करने की तिथि से अधिकतम् 6 माह की अवधि में अथवा तत्पश्चात् आने वाली 31 मार्च तक, जो भी बाद में हो, प्रस्तुत किया जा सकेगा।
·         उपरोक्तानुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत स्थानीय श्रम वरिष्ठतम अधिकारी अथवा मण्डल सचिव द्वारा अधिकत अन्य अधिकारी/अन्य विभाग के अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी कर छात्रवृत्ति हिताधिकारी के बैंक खाते में इलैक्ट्रोनिक माध्यम (आरटीजीएस/ एनईएफटी) से अथवा अकाउण्ट पेयी चैक के माध्यम से भुगतान की जायेगी।
·         आवेदक अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
 
Important Links And Dates

                            Applicaton Form

Click Here

Shramik Vibhag Chhatravati Status Check

Click Here

Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here


Thanks For Visit My Blog :- https://pmsarkariyojana.blogspot.com/

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022