2023 में कौन सी योजना आई है? PM SARKARI YOJANA


PM Vishwakarma Scheme 2023: फायदा लेने के लिए हो जाइए तैयार, पीएम मोदी लॉन्च कर रहे हैं नई योजना; ये है अप्लाई करने की शर्त

केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय बजट 2023-24 में की थी. इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक वित्तीय परिव्यय 13,000 करोड़ रुपये रखा गया है.

PM Vishwakarma Scheme 2023: लाल किले की प्राचीर से इस बार पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना लॉन्च करने की घोषणा की, जिसका काउंटडाउन शुरू हो गया है. पीएम मोदी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे. केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय बजट 2023-24 में की थी. इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक वित्तीय परिव्यय 13,000 करोड़ रुपये रखा गया है.

कारीगरों और शिल्पकारों की पारंपरिक कौशल को मिलेगा बढ़ावा

वित्त मंत्रालय कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना का उद्देश्य अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और मजबूत करना है. गुणवत्ता के साथ-साथ हमारे विश्वकर्माओं के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में सुधार करना भी है.

Get the Newest #PM #SARKARI #YOJANA Inform by pmsarkariyojana.blogspot.com. #PRADHAN #MANTRI #Sarkari #Yojana Recently Out #Indian #Government #Schemes, PRADHAN MANTRI YOJANA DETAILS Latest PM #Modi #Yojana 2021-2022. Pradhan Mantri scheme updates. #सरकारी #योजना 2021-2022 | सरकारी योजनाएं हिंदी में। #प्रधानमंत्री #नरेन्द्र #मोदी | Thanks For Visit My Blog :- PM Sarkari Yojana Details https://pmsarkariyojana.blogspot.com/2022/05/2022-up-yuva-swarozgar-yojana.html

मंत्रालय के मुताबिक योजना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति दिन के स्टाइपेंड के साथ आधारभूत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसका मकसद विश्वकर्माओं के उत्थान, उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और लाभ प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है.

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

बता दें कि केंद्र सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना में 1. बढ़ई (सुथार), 2. नाव निर्माता, 3. अस्त्रकार; 4. ब्लैकस्मिथ (लोहार), 5. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, 6. ताला बनाने वाला, 7. गोल्डस्मिथ (सुनार), 8. पॉटर (कुम्हार), 9. स्कल्पटर (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, 10. मोची (चर्मकार)/जूता बनाने वाला/फुटवियर कारीगर, 11. मेसन (राजमिस्त्री), 12. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॅयर बुनकर, 13. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), 14. बार्बर (नाई), 15. गारलैंड मेकर (मालाकार), 16. वाशरमैन (धोबी), 17. टेलर (दर्जी) और 18. फिशिंग नेट निर्माता को शामिल करेगी.

विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी दी जाएगी

योजना के तहत 30 लाख परिवारों के किसी एक व्यक्ति को जोड़ा जाएगा. योजना के तहत उन लोगों को 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर मुहैया कराए जाएंगे. योजना के तहत इन कार्यों से जुड़े लोगों के कौशल विकास, बाजार पहुंच और आर्थिक सहयोग पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्हें बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहन भी दिया जाएगा.

Get the Newest PM SARKARI YOJANA Inform by pmsarkariyojana.blogspot.com. PRADHAN MANTRI Sarkari Yojana Recently Out Indian Government Schemes, PRADHAN MANTRI YOJANA DETAILS Latest PM Modi Yojana 2021-2022. Pradhan Mantri scheme updates. सरकारी योजना 2021-2022 | सरकारी योजनाएं हिंदी में। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Thanks For Visit My Blog :- PM Sarkari Yojana Details


मेरी पोस्ट आपको कैसी लगी कृप्या करके कमेंट बॉक्स में बताय

आप अपने सुजाव और प्रतिभाव हमे COMMENT Box के माध्यम से जरूर से भेजे।

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022