Posts

Showing posts with the label विवाद से विश्वास योजना

विवाद से विश्वास योजना - PRADHAN MANTRI YOJANA

Image
PRADHAN MANTRI YOJANA विवाद से विश्वास योजना का आरंभ सरकार द्वारा विभिन्न कर मामलों का समाधान करने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आयकर विभाग और करदाताओं द्वारा सभी अपीलों को वापस लिया जाएगा। विवाद से विश्वास योजना खासतौर से उन लोगों के लिए है जिनके खिलाफ आयकर विभाग द्वारा किसी उच्च मंच पर अपील की गई है। विवाद से विश्वास योजना के माध्यम से अब तक 45855 मामलों का समाधान कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत 72,780 करोड रुपए कर की राशि सरकार द्वारा हासिल की गई है। क्या है विवाद से विश्वास स्कीम जिसके जरिये सरकार को मिले 53,684 करोड़ रुपये इस स्कीम में टैक्सपेयर को सिर्फ विवादित करों का ही भुगतान करना होता है. इस रकम पर टैक्स विभाग की ओर से कोई ब्याज या दंड नहीं लगाया जाता. जो टैक्सपेयर इस स्कीम का लाभ लेता है, सरकार की तरफ से उसकी पहचान उजागर नहीं की जाती. प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना (direct tax dispute resolution scheme) विवाद से विश्वास के तहत सरकार को 53,684 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को संसद में यह जानकारी दी. यह योजना टैक्स पेमेंट से जुड़े विवादों को सुल