Posts

Showing posts with the label Swachh Bharat Urban IHHL 2019

How to Apply For Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online?

Image
Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online – Swachh Bharat Urban IHHL 2019 Swachh Bharat Abhiyan  के चलते हमारी सरकार ने गरीबो को  शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2019  के लिए आर्थिक मदद की थी जिसकी वजह लोग शौचालय बना सके और उसका उपयोग कर सके| जानिए  स्वच्छ भारत अभियान टॉयलेट के लिए online आवेदन कैसे करे? और  IHHL Application Status  कैसे चेक करेगे?  साथ ही  Swachh Bharat Abhiyan Toilet Contact Details  के बारे मे जाने। इतना ही नही महात्मा गाँधी के नियमो को आगे बढाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने  संसद आदर्श ग्राम योजना को प्रक्षेपित किया गया है| Swachh Bharat Mission Swachh Bharat Abhiyan  की शरुआत भारत सरकार ने राष्ट्रिय स्तर पर की है| जिसका मुख्य उदयेश गाँवो और शहेरो के रास्ते, सडकें और इन्फ्रास्टकचर स्वच्छ करना है|  S wachh Bharat Mission  को  २ अक्टूबर २०१४  को  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी  के जन्मदिन पर अमल में लाया गया था| Clean India Campaign  भारत की सबसे बड़ी योजना है जिसमे  3 मिलियन सरकारी कर्मचारीओ के साथ स्कूल और कोलेज के बच्चो ने भी भाग  लिया था| स्वच्छ भारत  का मुख्य उदये