How to Apply For Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online?


Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online – Swachh Bharat Urban IHHL 2019

Swachh Bharat Abhiyan के चलते हमारी सरकार ने गरीबो को शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2019 के लिए आर्थिक मदद की थी जिसकी वजह लोग शौचालय बना सके और उसका उपयोग कर सके| जानिए स्वच्छ भारत अभियान टॉयलेट के लिए online आवेदन कैसे करे?और IHHL Application Status कैसे चेक करेगे? साथ ही Swachh Bharat Abhiyan Toilet Contact Details के बारे मे जाने।
इतना ही नही महात्मा गाँधी के नियमो को आगे बढाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने संसद आदर्श ग्राम योजनाको प्रक्षेपित किया गया है|

Swachh Bharat Mission

Swachh Bharat Abhiyan की शरुआत भारत सरकार ने राष्ट्रिय स्तर पर की है| जिसका मुख्य उदयेश गाँवो और शहेरो के रास्ते, सडकें और इन्फ्रास्टकचर स्वच्छ करना है| Swachh Bharat Mission को २ अक्टूबर २०१४ को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन पर अमल में लाया गया था|
Clean India Campaign भारत की सबसे बड़ी योजना है जिसमे 3 मिलियन सरकारी कर्मचारीओ के साथ स्कूल और कोलेज के बच्चो ने भी भाग लिया था|

स्वच्छ भारत का मुख्य उदयेश खुले में शौचक्रिया को समाप्त करना था और उसके लिए इस मिशन के अंतर्गत पब्लिक शौचालयों का निर्माण किया गया है| इस योजना के अंतर्गत कुछ initiative कदम उठाये गए है जैसे की शौचालय का latrine तरीके से उपयोग किया गया है|
Clean India Mission के तहत हमारी सरकार अपना लक्ष्य कम से कम समय यानि की 2 अक्टूबर 2019 तक पूर्ण करना था|
Check Here More Yojana:

Advantages Of Swachh Bharat Abhiyan

1. पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोतरी – 
भारत एक सांस्कृतिक देश है जिसमे अलग संस्कृतिया, विरासते, सुन्दर दर्शनीय स्थलों के सुसज्ज प्रदेश है| भारत दुनियाभर में घुमने और अपने संस्कृति के लिए जाना जाता है| पर खुले में शौच जाना और ऐसी कुछ अस्वच्छता की वजह से उनको भारत में पर्यटन के लिए आकर्षित करने में बाधाए आती है| इस swachh bharat campaign की वजह से यहाँ पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है| जिसके कारन हमारेGDP में भी बढ़ोतरी होगी|
2. जनसमुदाय का स्वास्थ्य सुधरेगा 
इस योजना की वजह से लोगो की खुले में शौच करने की प्रक्रिया बंध हो जाएगा| और इसके वजह जो गंदकी की वजह से बिमारिया होती थी वह भी कम हो जाएगी| खुले में शौच करने की आदत से हर भारतीय को सालाना 6500 रुपये का नुकशान भुगतना पड़ता है| अगर खुले में शौच जाने की प्रक्रिया पर सम्पूर्ण रोक लग जाए तो लोगो को नुकशान भी नहीं भुगतना पड़ेगा और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा|
3. स्वच्छ टेक्नोलॉजी को प्राधान्य
इस मिशन का दूसरा ध्येय ये भी था की इस योजना के तहत बिन-प्रदूषित टेक्नोलॉजी का उपयोग कर के एनवायरनमेंट को भी प्रदूषित होने बचाया जाए और इसके लिए बायो डी-ग्रेडबल इंधन और उत्पाद का उपयोग करना चाहिए|
4.  व्यक्तिगत उत्पादकता बढ़ेगी
अगर इस योजना के तहत खुले में शौच की प्रक्रिया बंध हो जाए तो इस वजह से लोगो में बीमारियों का प्रमाण भी कम होगा और तंदुरस्ती बढ़ेगी जिसकी वजह से हर व्यक्ति की कार्यक्षमता में बढ़ावा होगा| उनकी कमी भी बढ़ेगी और यह कार्यक्षमता लम्बे समय तक टिकेगी और एक तंदुरस्त समाज एक देश की आर्थिक तंदुरस्ती में बढ़ावा कर सकती है|
5.  FDI या नि फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने के लिए
एक सर्वे के अनुसार सिंगापोर ने 1977-87 इन वर्षो के दरमियान स्वच्छता अभियान के चलते ज्यादा FDI प्राप्त कर के अपने देश को विकसित करने में कामयाब रही थी| हमारे देश का यह बड़ा अवरोध है लोगो की खुले में शौच करने की बुरी आदते और हमारे देश को ज्यादा से ज्यादा FDI की जरुरत है जिसकी वजह से हमारे देश में विकास का साम्राज्य बढेगा|

स्वच्छ भारत अभियान टॉयलेट के लिए online आवेदन कैसे करे?

आप न्यू एप्लिकेंट हो तो,
Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online Apply करने के लिए पहेले Swachh Bharat Abhiyan की Official Website पर जाना होगा
इसके बाद, आप न्यू एप्लिकेंट ऑप्शन पर क्लिक करेगे, तो एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा|
swachh bharat mission form
जिसमे आपको नाम, मोबाइल नंबर, E-mail इनफार्मेशन भर के “Register” ऑप्शन पर क्लिक करे|
swachh bharat- toilet application form
अब, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर के अपना एप्लिकेंट लोग इन Id प्राप्त करे|
पासवर्ड के लिए, “Applicant Get OTP” पर क्लिक कर के अपना नाम और ईमेल Id लिखिके Send ऑप्शन पर क्लिक करे आपका पासवर्ड आपको ईमेल और रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर के थ्रू मिल जाएगा|
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Log In Id और Password के साथ लोग इन करे|
अब आपके ब्राउज़र में Swachh Bharat Mission Toilet Application Form खुलेगा जिसमे आपको दो फॉर्म A और B में डिटेल फिल करने है|
swachh bharat campign
जैसे की, Form A में आपका स्टेट, डिस्ट्रिक्ट/जिला, तालुका और अपना वार्ड नंबर लिखिए
और Form B में अपना नाम, पति या पिता का नाम,पता, आधार नंबर, बैंक अकाउंट के डिटेल्स, और फोटोग्राफ
यह सारी डिटेल फिल कर के आपको फॉर्म के निचे I Agree दिया होगा उस पर मार्क करे और आखिर में Apply ऑप्शन पर क्लिक करे|
उसके बाद, आपकी एप्लीकेशन सही से सबमिट हो गयी है तो, आपके ब्राउज़र विंडो में Acknowledgement स्लिप दिखाई देगी जिसका नंबर आपको प्रिंट करना है|
Acknowledgement स्लिप के आधार पर अपनी एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जान सकते है|

Applicant One Time Password

यहा पर यदि आप Login करना चाहते है लेकिन अपना Password भूल गए हटो तो आप Applicant One Time Password का इस्तेमाल कर सकते है।
  • सबसे पहेले आपको यहा CLICK करना है।
  • अब आपको अपना Login IDE-Mail लिखना है।
How to Apply For Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online?
  • अब आप खाली खाने मे चित्र मे दिखाई दे रहे शब्दांकों को लिखे।
  • अब आखिर मे आपको Send One Time Password बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपका Password आपके E-mail पर आ जाएगा।

How to Check IHHL Application Status

आपने एप्लीकेशन तो कर दी पर एप्लीकेशन कहा तक पहोची होगी और उसका एप्लीकेशन स्टेटस क्या होगा?
इन सारे सवालों का जवाब ये है की आपको खुद से IHHL Application Status चेक करे|
IHHL Application Status चेक करने के लिए 
पहेले, इस लिंक Swachh bharat.gov.in पर क्लिक करे।
अब, आप इस लिंक ओपन करेगे तब आपको पहेले लोग इन करना होगा फिर, “Status” मेनू पर क्लिक करे और अब अपना एप्लीकेशन Id और एप्लिकेंट का नाम लिख के Search मेनू पर क्लिक करे|
अब आपको अपनी डिटेल्ड Application और इनफार्मेशन मिलेगी और आप उसकी प्रिंट भी निकाल सकते हो|

Swachh Bharat Abhiyan Toilet Contact Details

Contact Us
Your valuable suggestions are welcome. Please Mail to:
sbm-mud@nic.in
Ministry of Housing and Urban Affairs
Nirman Bhawan
New Delhi – 110108
Email: sbm-mud@nic.in
For any operational problem
Please Mail to : sbm-mud@nic.in
Contact to :to:9
यहा पर आपको हमने इस योजना के बारे मे जरूरी जानकारी दी है और आप इस योजना से कैसे जुड सकते है? उसके बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। अगर आपको इस योजना से संबंधित ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022