Jan Aushadhi Scheme (प्रधानमंत्री जन औषधि योजना online)


Jan Aushadhi Yojana

Jan Aushadhi Scheme NCBI संचालित अभियान है| Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana online आवेदन के बारे में जानकारी प्राप्त करे| आपको Jan Aushadhi Scheme के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की Required Documents & Eligibility for Jan Aushadhi Medical Store| Jan Aushadhi Scheme की वजह से आम नागरिक को दवाए ७० प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी| और इसकी की वजह से कई pharmaceutical के विद्यार्थी अपना स्टोर बना सकेगे

PM Jan Aushadhi Yojana(Jan Aushadhi Scheme)?

Jan Aushadhi Scheme को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ध्वारा 1 जुलाई 2015 को लागू किया गया था| Jan Aushadhi Scheme के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य हर नागरीक को उच्च गुणवत्ता वाली Generic दवाए कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जाए| यह दवाइआ उतनी ही इफेक्टिव होगी और उसकी कीमत भी कम होगी|

हमारी सरकार ने यह भी तय किया था की इस दवाइयो के 1000 से भी ज्यादा स्टोर्स उपलब्ध करवाए जायेगे| अब तक, हमारे देश में 600 से ज्यादा स्टोर्स के निर्माण हो चुके है| इन Jan Aushadhi Medical Stores से जितनी दवाईया की बिकाई होगी उस पर 16 प्रतिशत कमीशन मिलता है|

Eligibility To Open A Jan Aushadhi Medical Store

कोई भी व्यक्ति जो भारतीय होहॉस्पिटलNGOचेरिटेबल ट्रस्टPharmasistDoctor वे सभीजन औषधि स्टोर खोलने के लिए eligible है|
और अगर आवेदक Scheduled CastScheduled Tribes और दिव्याग हो तो सरकार उन्हें Jan Aushadhi Medical Store खोलना चाहे तो उन्हें 50, 000 रुपयो की सहायता करेगी|
Jan Aushadhi Store

Required Documents for Jan Aushadhi Medical Store?

अगर आप व्यक्तिगत आवेदन करना चाहते हो तो, पैन कार्ड आवश्यक है|
अगर कोई हॉस्पिटलचेरीटेबल ट्रस्ट को Jan Aushadhi Store के लिए आवेदन करने के लिए पैन कार्ड और संस्था का पंजीकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी|
जन औषधि स्टोर बनाने के लिए आपके पास कम से कम 10 Square Meter की जगा होनी चाहिये और इतनी जगह आप rent पे भी ले सकते है|

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Store Benefit

इस स्कीम के जरिये सामान्य नागरिको को दो तरफ़ा मुनाफा होगा एक तो उन नागरिको जो दवाईया खरीदते है और दुसरे फार्मासिस्ट को रोजगार प्राप्त होगा|
आपके मन में प्रश्न होगा की ये दो तरफा कैसे Beneficial होगा तो हम इस बारे में अधिक जानकारी देगे की यह कैसे beneficial है|
फार्मासिस्ट – अगर कोई pharmasist अपनी मेडिसिन की स्टोर खोलना चाहता हो और वह स्टोर खोलने के eligible हो तो सरकार द्वारा उसे स्टोर के लिए 200,000 और 50,000 तक की रकम कंप्यूटर और दूसरी इंफ्रास्ट्रक्चर चीजवस्तुए लाने के लिए दिए जाते है|
इतना ही नहीं उन्हें दवाईओ की बिक्री पर उसकी कीमत के 16% प्रॉफिट और गवर्नमेंट की और से दुसरे इंसेंटिव भी मिल सकते है और यह इंसेंटिव पुरे साल में हुए दवाइओ के बिक्री पर तय की जाती है|
कस्टमर – ग्राहकों को कम रुपयों में दवाई मिलेगी और बाजार कीमत से ६० से ७० प्रतिशत कम दाम में उपलब्ध करवाई जाएगी|  

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Store के लिए online apply कैसे करे?

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana online आवेदन करने के लिए पहेले आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी|
सबसे पहेले आपको CSC Website पे जाइए|
अब, जब आप CSC की website पर जाएंगे तब आपको दो ऑप्शन मिलेगे उसमे से आपको For CSC Jan Aushadhi Registration पर click करे|
Jan Ausahdhi Center apply
उस लिंक पर क्लिक करने के बाद, उसी टैब के एक नया पेज देखने को मिलेगा उस पेज पर Enter Your Aadhar Number के आगे दिए गए बॉक्स में अपना अधार नंबर लिखिये| इसके लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए|
Enter your Aadhaar number
अब आपके पास तिन ऑप्शन है अपने आधार नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपको उन तिन ऑप्शन में से One Time Password सेलेक्ट करना होगा|
आधार कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपके ब्राउज़र में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना online Application फॉर्म खुलेगा अब उस फॉर्म में सारी डिटेल भर के उस फॉर्म को सबमिट कर दे|
form सबमिट करवाने के बाद आपको BPPI (Bureau of Pharma PSU of India) में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसमे 2000 रुपये फीस है |
BPPI में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको VLE में लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. यह VLE संसथान से आपको ड्रग लाइसेंस मिलेगा जिसे आपको स्टोर चलाने के लिए लीगल परमिशन मिल जाएगी|
इस लाइसेंस की Scaned कोपि को CSC की ईमेल(Health@csc.gov.in) पर भेजनी होगी|
यहा पर आपको इस योजना से कैसे जुड़े? और योजना का लाभ कैसे ले? आदि की जानकारी दी गई है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022