Make In India Essay (Make In India Article), Make In India Registration, Make In India Project PDF


Make In India Eassy

हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री ने अपनी महत्वकांक्षा Make In India Programme को 25 सितंबर 2014 में प्रक्षेपित किया गया था| Advantage of Make In India Concept देश के व्यापर और विदेशी निवेश कर्ताओ को बढ़ावा देने और बाधाए कम करने के लिए प्रक्षेपित किया गया है| Make In India Information के तहत योजना का मुख्य हेतु भारत को तीसरी एवं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का है चीन की तरह बड़ी विनिर्माण प्रवृतिओ में पावर हाउस बनाने का उद्देश्य है|
साथ ही आपको Make In India Article के माध्यम से Make In India Vision की जानकारी दी गई है।
इसके अलावा आपको हम इस लेख मे Make In India Registration कैसे करे? और Make In India Sectors की जानकारी भी दी गई है। इसके साथ ही आप इस लेख मे Make In India Project PDF, Make In India PPT, Make In India LOGO भी Download कर सकेंगे।


Make In India Programme

Make India Concept विस्थापित करने का मुख्य कारण यह है की हमारी सरकार का विनिर्माण क्षेत्र में विकास करना था| इसके साथ जो भी कंपनी हमारे देश में उत्पादन करती है उसे बढ़ावा देने के लिए और आंतरराष्ट्रिय कंपनियो को भारत में उत्पादन के लिए बढ़ावा देना था|
Make In India Concept एक ऐसा कांसेप्ट है जिससे हमारी सरकार ने राष्ट्रिय कंपनीओ के साथ साथ इंटरनेशनल कंपनीओ के उत्पादनों को हमारे देश में उत्पादित किया जाए और उसे यूज भी किया जाता है|
इस योजना का हेतु GDP ग्रोथ रेट और कर राजस्व बढ़ाना भी था और इसके साथ उत्पादनों की कीमत भी कम हो जाएगी और Make In India concept के तहत इस उत्पादनों की गुणवत्ता के मानांक को बढाने और इस उत्पादन की वजह से पर्यावरण को भी कम प्रभाव करेगा|
इस योजना के अन्य हेतु भी है जैसे की इनोवेशन को बढ़ावा देना, Intellectual मिल्कत की रक्षा करना एवं विद्यार्थियो के लिए कौशल विकास के लिए भी इस प्रोग्राम को प्रक्षेपित किया गया है|

Make In India Information

इस प्रोग्राम के तहत 4 मुख्य नीतिया है|
  1. New Initiatives
  2. Foreign Direct Investment (FDI)
  3. Intellectual Property Facts
  4. National Manufacturing
  1. New Initiatives :
इस कार्यक्रम के तहत हमारी सरकार ने परिवर्तनात्मक (Inovative) कदम उठाये है, जिससे जो भी उद्धोगकारी अपने व्यापार को शुरू करना चाहता हो उसे व्यापार शुरू करने के लिए कम से कम दिक्क्ते आये और प्रोटोकॉल के साथ पारदर्शकता भी बनी रहे जिससे आसानी से व्यापार को शुरू कर सकते है|
आइये देखते है सरकार ने इस कार्यक्रम के तहत कौन से परिवर्तनात्मक (Inovative) कदम उठाये है|
अपने बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहेले पर्यावरण की मंजूरी आप Online भी ले सकते हो|
Income tax return online भी pay कर सकते हो|
बिज़नस के लिए इंडस्ट्रियल लाइसेंस की अवधि 3 साल के लिए बढ़ा दी गई है|
आप अपना बिज़नेस का पंजीकरण Online भी करवा सकते हो, इसके लिए आपको कागजो के चक्कर में पड़ने की जरुरत नही है|
विभाग के निरिक्षण के लिए विभाग के प्रमुख का अप्रूवल होना चाहिए|
  1. Foreign Direct Investment
हमारी सरकार ने FDI को 100 प्रतिशत छुट्टी दी हुई है पर इसमें से कुछ सेक्टर को छोड़कर जैसे की अन्तरिक्ष (74%), संरक्षण (49%) और News और मीडिया(26%).
चाय के बागन क्षेत्र में हमारी सरकार ने FDI प्रतिबन्ध हटा दिया है और संरक्षण क्षेत्र में 23% FDI की सीमा बढ़ा दी गयी है|
  1. Intellectual Property Facts
हमारी सरकार ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग एवं बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर के उध्योग्कारी के बौधिक संपति की गुणवत्ता बढ़ाना और उन्हें संरक्षित भी करेगे|
यहाँ पे अलग अलग प्रकार के Intellectual Property राइट्स है जैसे की पेटेंटडिजाईन,ट्रेडमार्कभौगोलिक संकेत, और प्लांट वैरायटी और सर्किट लेआउट डिजाईन संरक्षित है|
  1. National Manufacturing
विनिर्माण क्षेत्र में मध्य अवधि में 12-14 प्रतिशत तक प्रतिवर्ष वृध्धि के बढावे के लिए|
इस वृध्धि की वजह से GDP में 2022 तक 16 से 25 प्रतिशत हिस्सा विनिर्माण क्षेत्र में बढाने के लिए|
इस प्रोग्राम के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में 100 मिलियन से अधिक नौकरिया में भी बढ़ावा होगा|
शहेरी और ग्रामीण विस्तार के लोगो के कौशल में बढ़ावा देके उन्हें भी नौकरी का लाभ देने के लिए|
इसके अलावा भी विनिर्माण क्षेत्र में डोमेस्टिक वैल्यू और manufacturing टेक्नोलॉजी की वृध्धि में|
भारतीय manufacturing क्षेत्र में को आतंरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में लाने के लिए|
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विकास को बढ़ावा देने के लिए|

Make In India Vision

Make In India Campaign शुरू करने के पीछे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मुख्य हेतु हमारे देश को वैश्विक विनिर्माण हब बनाके देश की डोमेस्टिक कंपनियाँ और बहुराष्ट्रीय कंपनीयाँ को भारत में उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए|
विनिर्माण क्षेत्र में औधोगिक नीतिया एवं संवर्धन विभागों में नेतृत्व हमारे देश से हो और इतना ही नही इस कैंपेन के तहत हमारे देश के GDP ग्रोथ रेट में विनिर्माण क्षेत्र का सहयोग 16 प्रतिशत से बढाकर 25 प्रतिशत जितना बढाने का भी उद्देश्य है|
इस कैंपेन के जरिये हमारी सरकार ने ऑटोमोबाइल से लेकर IT और बिज़नेस प्रोसेस मैनेजमेंट जैसे कुल 25 क्षेत्रो पर लक्ष दिया गया जिससे GDP ग्रोथ रेट बढाया जा सके|
इतना ही नहीं इसके अलावा नौकरिया मिलेगी, नए बिज़नस शुरू होगे, स्टूडेंट्स के कौशल में वृध्धि होगी, Intellectual प्रोपर्टी को भी रक्षा प्रदान की जाएगी|
इस कैंपेन का मुख्य हेतु विनिर्माण क्षेत्र का विकास बढाना और इसके साथ ही देश का विकास करना है|

Advantages of Make in India

Expand Economic Growth (आर्थिक विकास का विस्तार करें) –
इस कैंपेन के तहत हमारे देश का GDP ग्रोथ रेट भी बढेगा और उसके साथ उस ग्रोथ रेट में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा भी बढेगा|
Job Opportunities (रोजगार के अवसर)
Make In India Project के तहत manufacturing कंपनिया और बिज़नेस भी बढ़ेगे तो जाहिर सी बात है उन कंपनियों को अच्छे worker की भी आवश्यकता होगी और इसमें सिर्फ ऐसा नहीं के manufacturing इंडस्ट्रीज यानि सिर्फ कारखाने में काम करने वाले मजदुर की ही जरुरत होगी ऐसा नहीं है यहाँ पे कम से कम 25 manufacturing क्षेत्रो को उसमे इन्वोल्व किया है यानि इससे बहुत तरह के रोजगार के अवसर (Job Opportunities) मिलेगे|
Foreign Direct Investment – FDI (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश)
इस कैंपेन के तहत हमारी सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का हिस्सा बढ़ा दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा investment भारत की कम्पनियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी मिलेगे और इसकी वजह से भी भारतीय इकॉनमी में सकारात्मक बदलाव आयेगे|
Investment Opportunities (निवेश के अवसर)
Make In India Project की वजह से भारत में निवेश के अवसर (investment opportunity) भी बढ़ेगे और इससे फायदा भी बढेगा और इन्वेस्टर को अच्छा return भी मिलेगा|
Value of Rupee (रुपये का मूल्य)
Make In India Project की वजह से हमारे देश में बाहरी देश के चलन की आय होगी जिससे हमारे देश के चलन की वैल्यू में बढ़ोतरी होगी जिससे हमारे देश की इकॉनमी भी अच्छा ग्रोथ रेट पा सकती है|
Brand Value
इस से हमारे देश की कंपनियो को ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी जिससे उन कंपनीओ की मार्केट वैल्यू भी बढ़ेगी और इसके साथ उनकी प्रोडक्ट्स की quality मानक भी बढ़ेगे और उन कंपनीओ की आय में भी बढौतरी होगी|
New Technology (नई तकनीक)
Make In India Project से हमारे देश में बाहरी देशो के लोग ज्यादा से ज्यादा investment के लिए भारत में और इससे जों कंपनीओ को investment मिलेगा वह कंपनीआ अपनी पुरानि टेक्नोलॉजी को बदलकर उसके स्थान नयी टेक्नोलॉजी को अपनी कंपनी में लाएगा जिससे कार्यक्षमता भी बढ़ेगी जुर फायदा भी बढेगा|
Business – easy way process (व्यापार करने की आसान प्रक्रिया)
आपको बिज़नस को शुरू करने और आगे बढाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी| और इससे आप आसानी अपना बिज़नेस शुरु कर के उस बिज़नेस को उंचाइयो तक ले जा सकते हो|
Rural area development (ग्रामीण क्षेत्र के विकास)
Make In India Project से रूरल विस्तारो में भी इंडस्ट्री और नए बिज़नेस की पहल कर सकते हो| हम जानते है हमारा देश कृषि और गाव पर ज्यादा निर्भर रहेता है तो इस project से गाव के लोगो को भी तरक्की का मोका मिलेगा|
Innovative Ideas (प्रगतिशील विचार)
Make In India Project से कोई भी अपने नए विचारो को इन्वेस्टर के सामने रख सकते हो और अगर आपके पास investment नहीं है और आप इस project के जरिये अपने नए विचारो को रूप दे पाओगे| अगर आप इस project के जरिये अपना कुछ innovative कर सकते हो बिना रुकावट के आगे बढ़ा सकते हो|

Make In India Sectors

इस कार्यक्रम के तहत कुल 25 Sectors का समावेश किया गया है। जो निम्नलिखित रूप से है।
  1. रेलवे ( Railways )
  2. फार्मास्यूटिकल्स ( Pharmaceuticals )
  3. रक्षा निर्माण ( Defense Menufacturing )
  4. बंदरगाह ओर शिपिंग ( Port and shipping )
  5. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ( Electronic system )
  6. कपड़ा और वस्त्र ( Textiles & Garments )
  7. अंतरिक्ष ओर खगोल ( Space & Astronomy)
  8. ऑटोमोबाइल ( Automobile )
  9. विमानन ( Aviation )
  10. विद्युत मशीनरी ( Electrical Machinery )
  11. मीडिया और मनोरंजन (Media and Entertainment )
  12. रसायनिक ( Chemicals )
  13. खाद्य प्रसंस्करण ( Food Processing )
  14. ऊर्जा नवीकरणीय ( Renewable Energy )
  15. सड़क और राजमार्ग ( Road and highway )
  16. जैव प्रौद्योगिकी ( Biotechnology )
  17. खनन ( Mining )
  18. ऑटोमोबाइल अवयव ( Automobile component )
  19. आईटी और बीपीएम ( IT and BPM )
  20. चमड़ा ( Leather )
  21. तापीय उर्जा ( Thermal power )
  22. तेल और गैस ( Oil and gas)
  23. कल्याण ( Wellness )
  24. पर्यटन और आतिथ्य ( Tourism and Hospitality )
  25. निर्माण ( Construction )

Make In India Registration

  • मेक इन इंडिया मे पंजीकरण के लिए आपको http://www.makeinindia.com/query-form पर जाना होगा।
  • वहा दर्शाई गई खाली जगह पर आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे की – आपका नामE-mailदेशकंपनी का नाम आदि…..

Make In India Project PDF

यहा पर आपके लिए इस कार्यक्रम को ओर बहेतर तरीके से समजने ओर ज्यादा जानकारी के लिए Make In India Project PDF दी गई है|
यहा पर आपको हमने Make In India Eassy के तहत योजना से जुड़ी सभी जरूरी बातों से अवगत कराने का प्रयत्न किया है। अगर आपको इससे जुड़ी ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022