National Career Service Portal पर Registration कैसे करवाए?


N
ational Career ServicProject 2019 (NCSP)

National Career Service Project शुरू करने का मुख्य हेतु Jobseeker को उनके कौशल के अनुसार रोजगार मिल सके| आपको यहाँ से National Career Service Portal पर Registration कैसे करवाए उसका डिटेल में विवरण दिया हुआ है| साथ ही इस योजना से जुड़े अहम पहलुओ को भी दर्शाया गया है। योजना से जुड़े जानकारी के योग्य, अहम और खास पहलू निम्नलिखित है।
National Career Service In Hindi
National Career Service Portal Details

National Career Service Registration (NCS Registration)
National Careers Service Job Vacancies
National Career Service PIB
National Career Service Contact Number

National Career Service In Hindi

National Career Service Project (NCS Programme) एक पहल है, जो हमारी सरकार के द्वारा शुरू किया गया है| National Career Service Project of Ministry Of Labour And Employment ध्वारा लागू किया गया है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य हेतु रोजगारी जल्द प्राप्त हो सके|
इस योजना को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने 20 जुलाई 2015 को प्रक्षेपित किया गया था| इस योजना के अंतर्गत हमारे प्रधानमंत्री श्री का यही उद्देश्य था की “बेरोजगार लोगो को जल्द से जल्द अच्छी और उन लोगो की कौशल के अनुसार रोजगारी प्राप्त हो”|

National Career Service योजना के तहत हमारी सरकार रोजगार और व्यवसाय-विनिमय की पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) सुधारना चाहती थी। जिससे हमारे देश के युवाओ को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त हो| इसके अंतर्गत एक ICT मंच (Platform) तैयार किया गया है, जिससे अलगकंपनिया और जॉब प्रोवाइडर्स के साथ मिल के अच्छे रोजगार अवसर प्राप्त हो सके और युवा इसका लाभ उठाके अच्छी रोजगारी प्राप्त कर ले|
National Career Service Portal के उपयोग से हमारी सरकार Employer का रजिस्ट्रेशन करना चाहती थी और उसके बदले बेरोजगार युवाओ की संख्या कम करना चाहती थी| इस पोर्टल के जरिये हमारे देश की बेरोजगारी कम होगी|
यह NCS प्रोग्राम एक एसी पहल है, जो हमारे देश की तिन पहल Skill IndiaMake In India,Digital India को एक साथ जोड़ता है| इस वजह से हमारा देश डिजिटल भी होगाहमारे देश के व्यवसायों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और इससे हमारे देश के बहुत से बेरोजगार युवाओ को भी रोजगारी मिलेगी|
इस प्रोजेक्ट की वजह से जो पोर्टल यह रोजगारी की सेवाए दे रहा है, उससे जो जॉब प्रोवाइडर, सलाहकार से सर्विस लेता है और जो युवा रोजगार की प्रतीक्षा में होते उन्हें सर्विस देता है|

National Career Service Portal Details

इस प्रोजेक्ट का मुख्य हेतु जो भी युवा है उन्हें उनके कौशल के अनुसार कारकिर्दी मार्गदर्शन और रोजगार प्राप्त हो सके|  इस प्रोग्राम के आधार पर हमारी सरकार हमारे देश के अर्थतंत्र की गतिशीलता के साथ कौशल से जुडी हुई जरूरियातो को पूरा करना था| इस जरूरियात और युवाओ को रोजगार देने के लिए इस पोर्टल को एक इंटरफ़ेस बनाया गया है|
National Career Service Portal बड़ी मात्रा में लोगो को रोजगार से जुडी सेवाए देता है| इस योजना के तहत जो भी युवा आसानी से Common Service Centers और  Modal Service Center को आसानी से एक ही माध्यम से use कर सकते है|
यह पोर्टल में बहुत सी करियर संबंधित सेवाए उपलब्ध है, जैसे की Job Search (नौकरी ढूंढना),Career Counselling (व्यवसाय परामर्श), Training (प्रशिक्षण), Job Posting (काम प्रविष्टि) आदि|

National Career Service Registration (NCS Registration)

आप National Career Service Portal पर अलग अलग केटेगरी में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जैसे की Job seekerEmployerLocal ServicesHousehold UserSkill providerCounsellorPlacement OrganisationGovt. Department.
पर हम यहाँ आपको Job seeker के लिए कैसे National Career Service Portal Registration करवाए उसकी जानकारी दी गई है|
पहेले आपको National Career Service Portal पर जाना होगा|
सीधे NCSP Portal पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
अब आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करे और ड्राप डाउन मेनू में से अपनी केटेगरी पसंद करे|
हम यहाँ “Job Seeker” पर क्लिक करेंगे|

अब आपके ब्राउज़र में फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सारी डिटेल भरनी है|
सारी इनफार्मेशन भर जाने के बाद Captcha क्लियर करे और फिर सबमिट करने के लिए “Submit”बटन पर क्लिक करे|

अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा और उसके लिए आपको अपने मोबाइल पर एक OTP नंबर मिलेगा जिससे आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा|

और आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है अब आपको यूजर नाम और पासवर्ड को use कर के NCS Loginकरे और अपनी स्किल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हो|
National Career Service योजना के तहत बहुत से लोगो को अपनी जिन्दगी सवारने का मौका मिल सकता है| इस योजना के तहत आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते है|
Important Note:- कृपया ध्यान दीजिये कि वेबसाइट www.2018megajobfair.com National Career Service (NCS) या श्रम और रोजगार मंत्रालय से किसी भी तरह से संबद्ध नहीं है।
कृपया ध्यान दें कि National Career Service Portal (NCS) और इसकी सेवाओं पर पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।

National Careers Service Job Vacancies

इस योजना के तहत National Careers Service Job Vancancies की जानकारी के लिए आपको इस योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
NCS Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
अब आपको Jobseeker पर CLICK करे।
अब आप यहा से National Careers Service Job Vancancies की जानकारी पायेंगे।

National Career Service PIB

National Career Service PIB 2015 पढ़ने के लिए CLICK करे।
National Career Service PIB 2016 
पढ़ने के लिए CLICK करे।

National Career Service Contact Number

इस योजना संबंधी ओर जानकारी या कोई प्रश्न हो तो यहा पर आपको National Career Service Contact Number दिया गया है।
18004251514
Timing: Tue-Sun 08:00 AM to 08:00 PM
समय: मंगलवार से रविवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक।
यहा पर आपको इस योजना के बारे मे जरूरी जानकारी दी गई है। अगर आपको इससे जुड़ी ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Comments

  1. Hi I read your post on NCS Portal. You gives very useful content for us. I am also a tech blogger, i also write on NCS Portal.

    Visit: NCS Portal – NATIONAL CAREER SERVICE Online Registration 2020 | नेशनल करियर सर्विस पोर्टल 2020

    Thanks

    ReplyDelete
  2. Shishu Vikash Yojana service is CSR sponsored scheme launched in 2019. Provided financial protection in health, life and education... episodes and make sure their access to quality health services was conceived. With Saleonetechies. For more information. Visit Site.

    ReplyDelete
  3. Thanks for sharing nice information about Hon. KaushalyaSiriwardana with us. i glad to read this post.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022