Kaushal Vikas Yojana 2019 - Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana


कौशल विकास मिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 2019

Kaushal Vikas Yojana 2019

जैसे की हम जानते है हर दिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के युवाधन की तरक्की के लिए कुछ नया लाते है| इस बार उन्होंने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana को प्रस्तुत किया है| हम पहेले आपको बता दे की कौशल विकास योजना Online Register नहीं करवा सकते|
दोस्तो यहा हम Kaushal Vikas Yojana 2019 के बारे मे बात करने वाले है। अगर आपको इस योजना के बारे मे सही जानकारी हांशील करनी है, तो हमने आपके लिए यहा योजना को आसानी से समज मे आये ऐसे शब्दो मे योजना का उसके तथ्यो के आधार पर विवरण किया है। योजना को समजने योग्य तथ्यो का विवरण निम्नलिखित रूप मे है।
PMKVY Full Form
PMKVY LOGO
Kaushal Vikas Yojana 2019

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana In HIndi (PMKVY In Hindi)
PMKVY Guidelines
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses List (PMKVY Courses List)PMKVY Center
PMKVY Project
Skill Mission India Eligibility

Kaushal Vikas Yojana Registration 2019 (PMKVY Registration)
Kaushal Vikas Yojana Job
PMKVY Result
PMKVY Number
PMKVY PDF File

PMKVY Full Form

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
यहा CLICK करे
Startup India
IRCTC Vikalp Scheme
Shadi Shagun Scheme
Integrated Child Development Services (ICDS)
Ek Bharat Shreshtha Bharat (EBSB)
MGNREGA (mnrega)
Vidyanjali Yojana
Sagarmala Yojana

pmkvy 2018-2019

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana In Hindi(PMKVY In Hindi)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे देश के युवानो को रोजगारी देने के लिए Make in India Campaign चलाया था| पर हमारे देश बहुत से युवा ऐसे थे की जिनको रोजगारी के साथ साथ प्रशिक्षण की भी जरुरत थी| इस कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) शुरू की जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को औद्योगिक प्रशिक्षण देना है|
pmkvy 2018-2019
PMKVY Project को लागू करने के दो मुख्य कारण है| पहेला ये है की प्रधानमंत्री का Make In India Campaign और दूसरा कारण ये है की हमारे देश की युवा पेढ़ी को प्रशिक्षण देना| प्रधानमंत्री केMake In India Campaign के दौरान कुछ विदेशी निवेशको को वादा कर चुके थे की वो Project के लिए कुशल कामगार प्राप्त करवाएंगे|
इस कमी को पूरी करने क लिए सरकार ने यह निर्णय लिया की देश के बेरोजगार युवानो के लिए Kaushal Vikas Yojana जैसी एक कुशल योजना का आरंभ किया जाये। केंद्र सरकार ने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana को मंजूर किया| इस योजना को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ध्वारा १५ जुलाई २०१५ को विश्व युवा कौशल के अवसर पर शुरू किया गया था| Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana देश के युवा धन को प्रशिक्षण देने के लिए शुरू की गयी है|
You may also check Here:
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
  • Atal Pension Yojana Scheme In Hindi
  • National Career Service Information

PMKVY Guidelines

इस योजना के सामान्य नियम सभी के लिए एक जैसे है और PMKVY Guidelines में दिए गए नियम सब को लागू होते है| यह सामान्य नियम संचालन समिति द्वारा बनाये गए है और संचालन समिति के आदेश अनुसार ही इन नियमो में बदलाव हो सकते है|
pmkvy 2018-2019

लघु अवधि प्रशिक्षण दिशानिर्देश (Short Term Training Guidelines)

  • PMKVY प्रशिक्षण केंद्र (Training Centres) में दी गई अल्पकालिक प्रशिक्षण (Short Term Training) से भारतीय राष्ट्रीयता के जो स्कूल / कॉलेज छोड़ चुके है या बेरोजगार हैं, ऐसे उम्मीदवारों को लाभ पहुचाया जायेगा।
  • राष्ट्रीय कौशल योग्यता तंत्र (NSQF) के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा, प्रशिक्षण केंद्र (Training Centres) ध्वारा सॉफ्ट कौशलउद्यमितावित्तीय और डिजिटल साक्षरता में भीप्रशिक्षण प्रदान करेंगे
  • प्रशिक्षण की अवधि 150 से 300 घंटों के बीच प्रति नौकरी की भूमिका बदलती है।
  • उनके मूल्यांकन के सफल समापन पर, उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भागीदारों द्वारा नियुक्ति सहायताप्रदान की जाएगी।
  • PMKVY के तहत, संपूर्ण प्रशिक्षण और मूल्यांकन शुल्क सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है।
  • सामान्य मानदंडों के साथ संरेखण में प्रशिक्षण भागीदारों को भुगतान प्रदान किए जाएंगे।
  • योजना के अल्पकालिक प्रशिक्षण (Short Term Training) घटक के तहत प्रदान किया गया प्रशिक्षण NSQF स्तर 5 और नीचे होगा।

विशेष परियोजना दिशानिर्देश (Special Projects Guidelines)

  • PMKVY के विशेष परियोजना घटक में एक मंच के निर्माण की परिकल्पना की गई है जो विशेष क्षेत्रों और / या सरकारी निकायों, निगमों या उद्योग निकायों के परिसर में प्रशिक्षण और विशेष योग्यता भूमिकाओं में प्रशिक्षण प्रदान करेगा जो उपलब्ध योग्यता पैक / राष्ट्रीय व्यवसाय के तहत परिभाषितनहीं है।
  • विशेष परियोजनाएं ऐसी परियोजनाएं होती हैं जिन्हें किसी भी हितधारक के लिए PMKVY के तहतअल्पकालिक प्रशिक्षण (Short Term Training) के नियमों और शर्तों से कुछ विचलन की आवश्यकता होती है।
  • प्रस्तावित हितधारक या तो केंद्रीय और राज्य सरकार / स्वायत्त निकाय / वैधानिक निकाय या किसी अन्य समकक्ष निकाय या निगम के सरकारी संस्थान हो सकते हैं जो उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते हैं।

कौशल और रोज़गार मेला दिशानिर्देश (Kaushal and Rozgar Mela Guidelines)

  • सामाजिक और समुदाय जुटाव PMKVY की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
  • बेहतर कामकाज के लिए समुदाय के संचयी ज्ञान का लाभ उठाने में समुदाय की सक्रिय भागीदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही मदद करती है।
  • इसके साथ ही, PMKVY परिभाषित जुटाव प्रक्रिया के माध्यम से लक्षित लाभार्थियों की भागीदारी के लिए विशेष महत्व देता है।
  • प्रशिक्षण भागीदार प्रेस / मीडिया कवरेज के साथ हर 6 महीने कौशल और रोजगार मेला आयोजितकरेंगे; उन्हें राष्ट्रीय करियर सेवा मेला और भूमिगत गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने की भी आवश्यकता है।

नियुक्ति दिशानिर्देश (Placement Guidelines)

  • PMKVY ने कुशल श्रमिकों की योग्यताआकांक्षा और ज्ञान को जोड़ने की योजना बनाई है जो इसेरोजगार के अवसरों और बाजार में मांगों के साथ बनाता है।
  • योजना के तहत प्रशिक्षित और प्रमाणित उम्मीदवारों को नियुक्ति के अवसर प्रदान करने के लिए PMKVYप्रशिक्षण केंद्रों द्वारा हर संभव प्रयास किए जायेंगे।
  • प्रशिक्षण भागीदार उद्यमिता विकास को भी समर्थन प्रदान करेंगे।

निगरानी दिशानिर्देश (Monitoring Guidelines)

  • यह सुनिश्चित करने के लिए कि PMKVY प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखा जाता है, NSDC और सूचीबद्ध निरीक्षण एजेंसियां स्किल्स डेवलपमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (SDMS) के माध्यम सेस्वयं लेखापरीक्षा रिपोर्टिंगकॉल सत्यापनआश्चर्य विज़िट और निगरानी जैसी विभिन्न विधियों का उपयोग करेंगी।
  • नवीनतम तकनीकों की भागीदारी के साथ इन पद्धतियों को बढ़ाया जाएगा
NSDC किसी भी समय योजना दिशानिर्देशों को संशोधित करने का अधिकार रखता है। सभी अपडेटPMKVY आधिकारिक वेबसाइट (www.pmkvyofficial.org) पर प्रदर्शित किए जाएंगे। सभी हितधारकों को सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से संशोधन के लिए वेबसाइट की जांच करें। योजना और उसके दिशानिर्देशों पर और स्पष्टीकरण के लिए, PMKVY परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU) सेpmkvy@nsdcindia.org पर संपर्क करें।

    Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses List (PMKVY Courses List) Kaushal Vikas Yojana Job

    इस योजना के तहत सरकार ध्वारा अलग अलग कई क्षेत्रो के लिए पाठ्यक्रम तय किए गए है। यहा पर हम आपको इन क्षेत्रो की जानकारी देंगे। साथ ही आप इन क्षेत्रो के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी भी प सकेंगे। साथ ही आपको इन क्षेत्रो के अंतर्गत आनेवाले पाठ्यक्रम (PMKVY Courses) की जानकारी दी गई है।
    आपको यहा पर दिये गए क्षेत्रो के अंतर्गत आनेवाले पाठ्यक्रम (PMKVY Courses) की जानकारी के लिए इन पर Click करना होगा। आपके पाठ्यक्रम के चुनाव और उसमे पास होने के बाद आपको PMKVY के तहत JOB मिल जाएगी।
    pmkvy 2018-2019
    1. Agriculture Sector Skill Council of India
    2. Apparel, Made-ups & Home Furnishing Sector Skill Council
    3. Automotive Skill Development Council
    4. Beauty & Wellness Sector Skill Council
    5. BFSI Sector Skill Council of India
    6. Capital Goods Skill Council
    7. Construction Skill Development Council of India
    8. Domestic Workers Sector Skill Council
    9. Electronics Sector Skill Council
    10. Food Industry Capacity and Skill Initiative (FICSI)
    11. Furniture & Fittings Skill Council
    12. Gem and Jewellery Skill Council Of India
    13. Handicrafts and Carpet Sector Skill Council
    14. Healthcare Sector Skill Council
    15. Indian Iron and Steel Sector Skill Council
    16. Indian Plumbing Skill Council
    17. Infrastructure Equipment Skill Council
    18. IT/ITes Sector Skill Council
    19. Leather Sector Skill Council
    20. Life Sciences Sector Skill Development Council
    21. Logistics Sector Skill Council
    22. Media and Entertainment Skill Council
    23. Mining Sector Skill Council of India
    24. Power Sector Skill Council
    25. Retailers Association’s Skill Council of India
    26. Rubber Skill Development Council
    27. Security Sector Skill Development Council
    28. Skill Council For Green Jobs
    29. Skill Council For Persons with Disability
    30. Sports Sector Skill Council
    31. Telecom Sector Skill Council
    32. Textile Sector Skill Council (TSC)
    33. Tourism & Hospitality Sector Skill Council

    PMKVY Center

    • PMKVY Center के बारे मे जरूरी जानकारी के लिए यहा पढे।
    • सबसे पहेले आपको इस योजना क अधिकृत Website पर जाना होगा।
    • अधिकृत Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
    • अब आपको Find a Training Centre पर Click करना होगा।
    pmkvy 2018-2019
    • अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से यहा से PMKVY Center को खोज सकते है।

    PMKVY Project

    PMKVY Project का उद्देश्य नवीनमहत्वपूर्णरचनात्मक और व्यावहारिक परियोजनाओं को बनाना है जिनके पास नियुक्ति से जुड़े और उद्यमी कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से समाज के विभिन्न हाशिए वाले, कमजोर, सामाजिक रूप से वंचित, छिपी हुई और कठिन पहुंच वाली आबादी को प्रभावित करने की क्षमता है। ।
    PMKVY Project के तहत बनाई गई परियोजनाए देश के मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में योगदान करने में सक्षम होने के लिए समाज के हाशिए वाले वर्ग तैयार करने के लिए समयबद्ध प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के लिए प्रत्येक हितधारकों की भागीदारी के लिए आह्वान करती हैं।
    PMKVY Project के तहत कैप्टिव रोजगार के लिए पंजीकृत संगठन द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण, प्रमाणीकरण और नियुक्ति कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने वाले परियोजना प्रस्ताव रखे जाएंगे। उद्योग के नेताओं या कॉर्पोरेट निकाय SPIA होंगे और अपने उद्यम या उसके सदस्य उद्यमों में कम से कम 80% नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।
    प्रशिक्षण उनकी विनिर्माण इकाइयों, कार्यालयों या किसी अन्य परिचालन परिसर में आयोजित किया जाएगा। लक्ष्य लाभार्थी भरती के समय बेरोजगार होगा। PMKVY 2016-2020 के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा किसी भी तरह से कर्मचारी बीमा, चिकित्सा बीमा, भर्ती लागत या किसी भी अन्य प्रेरण / अभिविन्यास लागत जैसे SPIA से संबंधित मानव संसाधन अनुपालन लागत को वित्त पोषित या समर्थित नहीं किया जाएगा
    यहा पर PMKVY Project की अधिक जानकारी के लिए आपको यहा एक PDF File दी गई है।
    पढ़ने के लिए CLICK HERE

    Skill Mission India Eligibility

    जो युवा अपनी पहेली नौकरी के लिए योग्य हो वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है|वह विधार्थी जो १२वीं और स्नातक की पढ़ाई बीच मे छोड़ चुके है वो भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है|

    PMKVY के लिए जरुरी दस्तावेज 

    आपको इस योजना के लिए सिर्फ ३ दस्तावेज की जरुरत होगे और शायद ये दस्तावेज़ आप सभी के पास है।
    – आधार कार्ड
    – दो पासपोर्ट साइज़ की Photo
    – आपके परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड

    Kaushal Vikas Yojana Registration 2019 (PMKVY Registration)

    यहा पर हम इस योजना का लाभ कैसे ले उसके बारे मे बात करने वाले है। इससे पहेले आपने इस योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यो के बारे मे जानकारी के बारे मे पढ़ा होगा। अब आपको इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे? उसकी जानकारी दी जाएगी। योजना से जुडने से पहेले आपको कुछ बातों को जानना जरूरी है। सबसे पहेले आपको इस योजना की अधिकृत Website का पता होना आवश्यक है। उसके बाद आपको इस योजना के तहत आने वाले PMKVY Courses और PMKVY Center की जानकारी का ज्ञान होना आवश्यक है।
    pmkvy 2018-2019
    हमने इन सभी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है। जो आपको लेख के शुरुआत से अभी तक के सफर मे जानने को मिली होगी। अगर आपने नहीं पढ़ा है तो आप इसे ऊपर पढ़ सकते है।
    अब हम PMKVY Registration कैसे करे? उसके बारे मे बात करेंगे।
    • PMKVY Registartion करने के लिए सबसे पहेले आपको इसकी अधिकृत Website पर जाना होगा।
    • जो, http://pmkvyofficial.org/Index.aspx है।
    • योजना की अधिकृत Website पर जाने के लिए CLICK HERE
    • अब आपको Find a Training Centre पर Click करना होगा।
    pmkvy 2018-2019
    • अब आपको दिखाई दे रहे 3 विकल्प मे से अपनी रुचि के आधार पर PMKVY Center की जांच करनी होगी।
    pmkvy 2018-2019
    • अब आपको वहा PMKVY Center की सूची मिलेगी।
    • उसमे PMKVY Center की सारी जानकारी दी होगी।
    • अब आपकी अनुकूलता के आधार पर किसी एक PMKVY Center का चयन करे और उसके पते पे जाकर अपना आवेदन दे।
    • PMKVY Center पर जाकर आपको अपनी रुचि के विषय के प्रशिक्षण के लिए PMKVY Registration करवाना होगा।
    • इस तरह से आपका PMKVY Registration हो जाएगा।

    PMKVY Result

    इस योजना के तहत PMKVY Result जानने के लिए आपको इस योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
    • PMKVY की अधिकृत Website पर जाने के लिए CLICK HERE
    • अब आपको PMKVY Dashboard पर Click करना है।pmkvy 2018-2019
    • अब आपको PASSED Candidates पर Click करना होगा।
    pmkvy 2018-2019
    • अब आपको आए हुये Form मे जरूरी जानकारी को लिखना है और Submit बटन पर Click करना है।
    pmkvy 2018-2019
    • अब आप अपना PMKVY Result हांशील कर सकते है।

    PMKVY Number

    Student Helpline:  8800055555
    SMART Helpline:   18001239626
    NSDC TP Helpline9289200333
    अगर आपको इस योजना के बारे में आपको यहाँ से पूरी माहिती न मिले तो आप Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Toll Free Number 088000-55555 पर Call कर के जानकारी प्राप्त करे|
    साथ ही आप इस योजना की अधिक जानकारी यहा CLICK करके भी पा सकते है।
    अगर कुछ लोगो ने Kaushal Vikas Yojana से प्रशिक्षण ली हो और वह लोग अपना कोई बिज़नेस स्थापित करना चाहते हो और आपके पास उतने पैसे नहीं है तो आप Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) के लिए Apply कर सकते है|

    PMKVY PDF FILE

    यहा पर हमने इस योजना की एक PDF File दी है जिसमे इस योजना से जुड़ी सभी विस्तारीक जानकारी दी गई है।
    पढ़ने के लिए CLICK HERE

    अधिक योजनाओ की जानकारी के लिए हमारे Home Page देखिये|
    यहा पर आपको हमने इस योजना के बारे मे जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। आप इस लेख के माध्यम से अपने आस-पास के बेरोजगार प्रतिभाशाली युवा वर्ग को रोजगार दिलाने मे मदद कर सकते है। अगर आपको इस योजना के बारे मे ओर जानकारी चाहिए तो आप हमे COMMENT करके संपर्क कर सकते है।

    Comments

    1. All Modi Sarkar Yojna in One app of current and Upcoming years. मोदी सरकार योजना २०१९-२०/Modi Sarkar Yojna 2019-20 Download app Here : मोदी सरकार योजना २०१९-२०/Modi Sarkar Yojna 2019-20.

      ReplyDelete
    2. Nice post...

      Skill Advisory brings you training and skill internship programs under PMKVY - Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana. Get yourself enrolled for PMKVY Registration with us today!

      ReplyDelete
    3. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) is the chief scheme of the Ministry of Skill Development & Entrepreneurship (MSDE). The purpose of this Skill Certification Scheme is to empower a large number of Indian youth to undertake industry related skill training which will assist them in ensuring a better standards of living. Skilled individuals who have already learning experience from earlier will also be assessed and certified under Recognition of Prior Learning (RPL). Under this Scheme, training and assessment fees are totally paid by the Government

      ReplyDelete
    4. sarkari yojana

      here india khabar provide latest news about sarkari yojana, sarakri job, bank job, talati mantri job. we provide all information about the various vacancy of various job post.

      Thenk you.
      by india khabar and team .

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Popular posts from this blog

    LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

    PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

    Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022