[ IPPB ] Indian Post Payments Bank Interest & Branches List


IPPB 2019

यहा पर हम IPPB 2019 के बारे मे जरूरी जानकारी हासिल करेंगे। इस योजना को भारत सरकार ध्वारा लागू किया गया है। इस योजना को भारत सरकार ध्वारा भारतीय डाकघर (Indian Poast Office) के अंतर्गत लागू किया गया है।
यहा हम इसी बात की जानकारी देंगे की आखिर IPPB है क्या? इस बात की विस्तारीक जानकारी के लिए हम IPPB के सभी जरूरी पहलुओ के बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे। IPPB से संलग्न जरूरी पहलू निम्नलिखित है।
IPPB Full Form
IPPB In Hindi
IPPB Bank DetailsIPPB Vision
IPPB Mission
IPPB Motto
Indian Post Payments Bank Services
Indian Post Payment Bank Feature

IPPB Recruitment 2019 (IPPB Recruitment 2019 Notification)
IPPB LogIn
IPPB App

IPPB Full Form

India Post Payment Bank (IPPB)

IPPB In Hindi

India Post Payment Bank भारतीय सरकार की एक पहल है जो की डाक विभाग (Post Department) ध्वारा शुरू की गई है| India Post Payment Bank (IPPB) को डाक विभाग, संचार मंत्रालय के तहत भारत सरकार द्वारा स्वामित्व वाली 100% निष्पक्षता के साथ स्थापित किया गया था।
IPPB को 30 जनवरी 2017 को रांची (झारखंड) और रायपुर (छत्तीसगढ़) में एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया गया था। 1 सितंबर 2018 को नई दिल्ली के टॉकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा IPPB शुरू किया गया। IPPB शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग सेवाएं मुहैयाकराएगी, लेकिन इसका प्राथमिक ध्यान ग्रामीण खंड पर होगा।
India Post Payment Bank का उद्देश्य 1,55,015 पोस्ट ऑफिस को अभिगम केंद्र (Access Point) बनाये जाएगे 3,00,000 ऑफिसर को हाउस बैंकिंग के लिए हाउस Provide किया जाएगा|
India Post Payment Bank के पहले फेज में 650 शाखाओ के सहत 3250 अभिगम केंद्र के साथ पोस्ट ऑफिस में यह योजना लागू की गई है। इस पहल के लिए 15,000 से ज्यादा पोस्टमैन को काम पे लगाया गया है|
India Post Payment Bank योजना सभी पोस्ट ऑफिस में लागू की जाएगी और इसके साथ सभी जिलो, नगरो और गाँव में भी सुविधा प्राप्त कर सकते हो|
इसके साथ आपको 15,000 से ज्यादा डोरस्टेप सर्विस प्रोवाइडर और 24 घंटे चालु रहने वाली कस्टमर सर्विस भी प्रदान करेगी|

India Post Payment Bank CEO

Suresh Sethi

IPPB Bank Details

  • IPPB ने सफलतापूर्वक शुरू का अपना पहला चरण पूरा कर लिया है।
  • शाखाएं / नियंत्रण कार्यालय – 650 शाखाएं / नियंत्रण कार्यालय (~ प्रत्येक जिले में एक शाखा)
  • शहरी और ग्रामीण भारत में अभिगम केंद्र – 3,250 डाकघर बैंकिंग अभिगम केंद्र के रूप में सक्रिय हैं।
  • डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए काउंटर और डोरस्टेप सेवाएं – 15 हजार + पोस्टमेन / GDS
  • IPPB जल्द ही आपके पदचिह्न को फैलाएगा और देश के हर जिला, शहर और गांव में लगभग 1.55 लाख डाकघरों और 3.0 लाख डाक कर्मचारियों के विशाल डाक नेटवर्क का लाभ उठाएगा।
  • IPPB का उद्देश्य 31 दिसंबर 2018 तक सभी 1.55 लाख डाकघरों को भारत पोस्ट पेमेंट्स बैंक सिस्टम से जोड़ना है।
जमा– बचत खाता 
– चालू खाता
मनी ट्रांसफर– सरल और सुरक्षित 
– तत्काल 
– 24×7
प्रत्यक्ष लाभ ट्रांसफर– मनरेगा 
– छात्रवृत्ति 
– सामाजिक कल्याण लाभ और अन्य सरकारी सब्सिडी
तीसरे पक्ष के उत्पादों– ऋण 
– बीमा 
– निवेश 
– डाकघर बचत योजनाएं
बिल और उपयोगिता भुगतान– मोबाइल और DTH रिचार्ज 
– बिजली, पानी और गैस बिल 
– दान और बीमा प्रीमियम
उद्यम और व्यापारी भुगतान– डाक उत्पाद
– ई-कॉमर्स डिलीवरी का डिजिटल भुगतान (COD) 
– छोटे व्यापारियों / किरण स्टोर्स / असंगठित खुदरा 
– ऑफलाइन भुगतान 
– नकद प्रबंधन सेवाएं

IPPB Vision

आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, किफायती और भरोसेमंद बैंक बनाना।

IPPB Mission

बाधाओं को दूर करके वित्तीय बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने के लिए लागत को कम करके वित्तीय समावेशन का नेतृत्व करना।

IPPB Motto

आपका बैंक, आपके द्वार

India Post Payments Bank Services 

India Post Payment Banks बहुत से सर्विस प्रदान करता है जैसे की सेविंग अकाउंटपैसो का ट्रान्सफरलोन और बिमा भी|
इसके अलावा अकाउंट ओपन करने की और QR कार्ड भी issue करता है जिससे आप कही से भी पेमेंट कर सकते है और UPI पेमेंट सिस्टमइमीडियेट पेमेंट सुविधाNEFT/ RTGSभारत बिल पे सुविधाDBT ट्रान्सफर की सुविधा भी प्रदान करता है|
इस बैंक के जरिये ग्राहकों को बहुत सी सुविधाए प्राप्त होती है|
डिपॉजिट्स – आप इस बैंक में दो तरह के अकाउंट में पैसे डिपाजिट कर सकते है
पहेला- सेविंग अकाउंट,  दूसरा- चालु खाता
Money ट्रान्सफर – आप बेहद ही आसान तरीके से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो और यह सुरक्षित भी है|
DBT ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर) – इस बैंक के जरिये जो भी सरकार के द्वारा योजना का लाभ जैसे कीस्कॉलरशिपमनरेगा प्राप्त होगा|
थर्ड पार्टी प्रोडक्ट – इसके अलावा लोनबिमाइन्वेस्टमेंटपोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम के लिए भी अप्लाई कर सकते हो|
बिल पेमेंट – इस बैंक के जरिये आप अपने मोबाइलDTHबिजलीजलगैस और बहुत से बिल पेमेंटकर सकते हो|
मर्चेंट और एंटरप्राइज के पेमेंट्स – इस सभी व्यक्तिगत सेवाओ के अलावा भी कंपनीओ और वेपारीओ के लिए भी सुविधाए उपलब्ध होगी| उनको कुछ सर्विस मिलेगी जैसे की, पोस्टल पहुचानाe – कॉमर्स के लिए डिजिटल पेमेंट्सओफलाइन पेमेंट्सकैश मैनेजमेंट के लिए भी सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी|

India Post Payment Bank Feature

India Post Payment Bank में आप जल्द से जल्द अपना खाता खुलवा सकते हो और उसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाने की भी जरुरत नहीं है| आप India Post Payment Bank के IPPB App मोबाइल एप्स के जरिये अपने आधार नंबर से अपना kyc वेरिफिकेशन कर के खाता खुलवा सकते हो|
यह बैंक डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करता है| जिससे आप के घर पर ही आपका खाता खुल सकता है, इसके सिवा आप पैसे निकाल और जमा कर सकते हो| पैसो का ट्रान्सफर और रिचार्ज एवं बिल भी जमा कर सकते हो|
आपको इस बैंक में बिमा सुविधा भी मिलती है| अगर आप India Post Payment Bank ATMका प्रयोग करते हो तो आपको कोई शुल्क चुकाना नही होता है| यह बैंक फोरेक्स सर्विस भी प्रदान करती है जिसके लिए कम चार्ज लेती है|
अगर आप बैंक में खाता खुलवाते हो और अगर आप मिनिमम बैलेंस नही रख पाते हो तब आपके पास से चार्ज वसूल किया जाता है पर अगर आप India Post Payment Bank में अपना खाता खुलवाते हो तब ऐसा कोई चार्ज नही लिया जाता है|
India Post Payment Bank खाता धारक को QR कार्ड भी प्रदान करती है जिससे खाताधारक कही पे भी उस कार्ड के जरिये पेमेंट कर सकते हो|

IPPB Recruitment 2019 (IPPB Recruitment 2019 Notification)

  • IPPB के तहत नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु या उससे जुड़ी जानकारी के लिए आपको IPPB की अधिकृत Website पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आपको Careers बटन पर CLICK करना होगा    ।
  • सीधे Careers जाने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आप यहा से इसके बारे मे जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

IPPB LogIn

  • IPPB के तहत LogIn करने के लिए आपका Registration होना जरूरी है।
  • अब आपको Registration Number और Password याद होना जरूरी है।
  • IPPB LogIn करने के लिए यहा CLICK करे।
  • अब आप Registration Number और Password को लिखकर नीचे Security Code को लिखिए।
  • अब आप Submit बटन पर CLICK करे।

IPPB App

India Post Payment Bank का विस्तार और उसे आम आदमी तक आसानी से पहुचाने के लिएडाकघर विभाग (Post Department) ध्वारा IPPB App का निर्माण किया गया है।
IPPB App को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
यहा पर हमने आपको IPPB (India Post Payment Bank) के बारे मे जरूरी जानकारी से अवगत करने का प्रयत्न किया है। अगर आपको IPPB से जुड़ी ओर जानकारी चाहिए या आपको इससे संबंधी कोई प्रश्न हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
आप अपने सुजाव और प्रतिभाव हमे COMMNET Box के माध्यम से जरूर से भेजे।

Comments

  1. All Modi Sarkar Yojna in One app of current and Upcoming years. मोदी सरकार योजना २०१९-२०/Modi Sarkar Yojna 2019-20 Download app Here : मोदी सरकार योजना २०१९-२०/Modi Sarkar Yojna 2019-20.

    ReplyDelete
  2. I really want to say sincerely that this is amazing content that you have shared. thanks for

    सरकारी योजना की जानकारी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022