पीएम वाणी योजना - PM SARKARI YOJANA



पीएम वाणी योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
9 दिसंबर 2020 को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी। पीएम वाणी योजना के माध्यम से देश में वाईफाई क्रांति आएगी। जिससे कि व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी। पीएम वाणी योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए संपूर्ण देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे। जिसके माध्यम से वाई फाई सुविधा देश के सभी नागरिकों को प्रदान की जाएगी।




PM Vani Yojana 2022: पीएम वाणी योजना के तहत भारत में सभी को मिलेगा फ्री वाई फाई इंटरनेट


PM Vani Yojana 2022 सरकार देश के नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए कई सारी योजनाओं को जारी करती रहती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऐसी एक योजना 9 दिसंबर 2021 को नागरिकों के लिए शुरू करने का एलान किया गया। जिसका नाम है पीएम वाणी योजना। PM Vani Yojana को कैबिनेट मंत्री की बैठक में शुरू करने की स्वीकृति मिल गयी है। योजना के माध्यम से अब आवेदक को किसी भी महंगे डाटा प्लान लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्यूंकि सरकार ने पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना को शुरू कर लिया है जिसके माध्यम से नागरिक वाई फाई के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह तो आप जानते है आज के समय में सभी कार्यो को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाता है लेकिन कई ऐसे क्षेत्र के ऐसे नागरिक है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती और यदि इंटरनेट होता भी है तो कम स्पीड के चलते कई नागरिकों के काम बीच में ही अटक जाते है और देश में कई ऐसी कंपनी है जिनके डाटा प्लान बहुत ही महंगे होते है जिससे नागरिकों को अपना इंटरनेट की सुविधा को शुरू करने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है और उन्हें नेट की स्पीड भी अच्छी नहीं मिल पाती।

PM Vani Yojana -पीएम वाणी योजना

पहले के समय में जब मोबाइल नहीं थे तब किसी गली या चौराहे पर टेलीफोन बूथ नागरिकों के लिए लगाए जाते थे जिससे नागरिकों को बात करने की सुविधा मिलती थी इसी तरह अब ऐसी PDO बनाये जायेंगे जो कि एक छोटी दुकान या CSC केंद्र भी हो सकते है। जिसके माध्यम से नागरिकों तब वाई फाई की सुविधा पहुचायी जाएगी। सरकार 1 करोड़ डाटा सेंटर को खोलेगी। नागरिकों को वाई फाई का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के पैसे या लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।

For More Detials Click This Link :- PRADHAN MANTRI YOJANA DETAILS

यह एक ऐसी स्कीम है जो वाई फाई में क्रांति लेकर आएगी। जिससे नागरिक आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर के जरिये भी वाई फाई कनेक्ट कर सकते है। इससे आपको ज्यादा स्पीड वाला नेटवर्क भी मिल सकेगा।

योजना नामपीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना
विभागदूरसंचार विभाग
साल2022
के द्वारापीएम नरेंद्र मोदी जी
योजना शुरू होने की तारीख9 दिसंबर 2020
लाभ लेने वालेदेश के नागरिक
उद्देश्यदेश में विकास की वृद्धि बढ़ाना

आपको बता दें PDO (पब्लिक डाटा ऑफिस) के माध्यम से ही नागरिक को मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। आपके क्षेत्र में जितने भी नागरिकों को इंटरनेट चाहिए होगा उसमे हर प्रकार के प्लान शामिल होंगे। यह प्लान 1 महीने, 1 दिन, सप्ताह, या 1 घंटे हेतु आपको इंटरनेट चाहिए होगा तो आप अपने हिसाब से कूपन प्राप्त कर सकते है।

पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना 2022

जो भी नागरिक फ्री वाई फाई का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अगर आप किसी भी कंपनी में काम करते है या आपकी खुद की कंपनी है तो आप इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए PDO लगवा सकते है। देश में कई ऐसे मोहल्ले और गलियां है जहाँ इंटरनेट की सुविधा नहीं होती ऐसे में नागरिकों को महंगे डाटा प्लान का इस्तेमाल करना पड़ता है परन्तु पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना का लाभ लेकर नागरिक मुफ्त में अपने हॉटस्पॉट के जरिये नेट चला सकते है।

देश के पूर्वी राज्यों में लगाए जायेंगे 5 G इंटरनेट टावर

देश के पूर्वी राज्य जैसे: असम, मिजोरम आदि कई राज्य ऐसे है जहाँ बिलकुल भी इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है क्यूंकि यहाँ नेटवर्क टावर नहीं है। ऐसे में सरकार योजना के माध्यम से वहां 5 G के टावर लगाए जायेंगे। इससे स्कूल, छात्रों, कंपनियों में काम करने वाले नागरिक भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

पीएम वाई फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफ़ेस से मिलने वाले लाभ

  • देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • जिन भी ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वह क्षेत्र योजना के तहत शामिल किये जायेंगे।
  • पीएम वाणी योजना के तहत 4 G नेटवर्क नागरिकों के लिए लगाए जायेंगे।
  • 2.5 लाख से भी ज्यादा ग्रामीण इलाकों में 10 लाख से अधिक हॉटस्पॉट बनाये जायेंगे
  • जो भी नागरिक PDO लगवायेंगे उन्हें आय का साधन भी प्राप्त हो सकेगा।
  • पब्लिक डाटा ऑफिस के माध्यम से नागरिक अच्छी स्पीड से फ्री वाई-फाई इंटरनेट सेवा का लाभ ले पाएंगे।
  • देश में लगभग 1 करोड़ PDO लगाए जायेंगे।
  • योजना के माध्यम से फ्री इंटरनेट सुविधा का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकेंगे।

PM Vani Yojana में PDO किस तरह से कार्य करेगा ?

सरकार नागरिकों के लिए आने वाले तीन सालों के अंदर PDO लगा देंगी। देश में कुल 1 करोड़ पब्लिक डाटा ऑफिस लगाए जायेंगे। अगर नागरिक यह सोच रहे है कि यह PDO ऑफिस कैसे काम करेगा तो हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे है। अगर कोई भी नागरिक अपनी दुकान या गली में जो भी PDO लगता है तो आपको जितने दिन का नेट इस्तेमाल करना है उतने दिन का कूपन लेना होगा। इस कूपन का रेट 2 रुपये से 20 रुपये होगी। इन कूपन के माध्यम से नागरिक इंटेरेंट क जल्दी एक्सेस कर पाएंगे और वह अच्छी स्पीड से नेट का प्रयोग भी कर पाएंगे। टेलीकम्यूनिकेशन (दूर संचार) विभाग द्वारा कई ऐसे एप बनाये जायेंगे जिसके माध्यम से PDO तक इंटेरेंट पहुंचाया जायेगा जिससे नागरिक मुफ्त वाई-फाई का प्रयोग कर सकेगा।

Thanks For Visit My Blog..PRADHAN MANTRI YOJANA

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022