नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना Pradhan Mantri National Education Policy


केंद्र सरकार ने नेशनल एजुकेशन पालिसी को आरम्भ किया है इस योजना के अंतर्गत स्कूलों तथा कॉलेजों में होने वाली शिक्षा की नीति तैयार की जाती है। नेशनल एजुकेशन पालिसी के अंतर्गत 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% जी ई आर के साथ पूर्व विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय तक शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जाएगा। अंतर्गत सरकार ने एजुकेशन पॉलिसी में काफी सारे मुख्य बदलाव किए हैं पहले 10+2 का पैटर्न फॉलो किया जाता था परंतु अब नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 5+3+3+4 का पैटर्न फॉलो किया जाएगा। जिसमें 12 साल की स्कूली शिक्षा होगी और 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा होगी। National Education Policy 2021 का मुख्य उद्देश्य भारत में प्रदान की जाने वाली शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है। इस योजना के ज़रिये शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा और बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से आज नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के बारे में बताने जा रहें है 2020 के अन्तर्गत कुछ बदलाव किए गए थे तथा इस पॉलिसी का आरम्भ 2020 में ही हुआ था । हाल ही में इसरो प्रमुख के डाक्टर कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में किया गया है ।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसमें एजुकेशन की उद्देश तथा पॉलिसी तथा पॉलिसी में होने वाले बदलाव इसके साथ साथ विशेषताओं के बारे में भी बताएंगे ।इस पाठ के माध्यम से National Education policy 2020 के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं , छात्रवृत्ति की सहायता सम्बन्धित जानकारी पायेंगे ।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का शुभारंभ

सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जाते हैं तथा बदलाव भी किए जाते हैं विभिन्न प्रकार के हाल ही में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी [National Education Policy] लांच की गई थी ,जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं इसे आगे जानेंगे । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी विद्यार्थियों को हमारे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशान को द्वारा इस योजना का आरंभ होने जा रहे हैं ।

इस योजना का पर सीमर्स करने के लिए राज्य केन्द्र शासित प्रदेश तथा विचार विमर्श सुझाव सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री से सुझाव मांगे गए थे । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत 7177 सुझाव प्राप्त हुए।

National Education Policy 2021

योजना का नामनेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2021
SchemeIndian Goverment
beneficiariesIndian people
Official WebsiteClick Here
Year2021
Scheme उपलब्ध है या नहींAwailble Here
पॉलिसी का शुभारंभ2020
National Education Policy 2021 PDFDownload Here
New Education PolicyPolicy 2021

MYNEP 2020-21 प्लेटफार्म का आरारम्भ

केन्द्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल जी ने एन सी टी ई प्लेटफार्म लांच किया है जिसका नाम एम वाई एन ई पी 2020 रखा गया है । ये प्लेटफार्म 1 अप्रैल 2021से लेकर 15 मई 2021 तक शुभारंभ हो जाएगा | इस प्लेटफार्म के माध्यम से नेशनल प्रोफ़ेशनल स्टैंडर्ड मेंबरशिप के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा ।

इस प्लेटफार्म के माध्यम से सभी को सुझाव तथा आमंत्रित की जाएगी सभी को शिक्षक, शिक्षा पेशावर, शिक्षा से सम्बन्धित सभी हितधारकों को शामिल किया जाएगा । ये प्लेटफार्म 1 डिजिटल परामर्श के रूप में काम करेगा । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रमुख 2 सिफ़ारिश दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी ।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद शिक्षा नीति 2020 के सिफारिशों के दस्तावेज तैयार करवाने के लिए प्लेटफार्म डिजिटल के परामर्श रूप में किया जाएगा ।इसके पश्चात सभी 1 अतिरिक्त सुझाव समीक्षा सेव कर लिया जाएगा ।

सार्थक योजना से सम्बन्धित मुख्य जानकारियां-New education policy 2020 pdf in hindi download

  • इस योजना के तहत निर्धारित की गई नई शिक्षा नीति जरुरत के हिसाब से बदलाव भी किया जाएगा ।
  • सार्थक योजना के माध्यम से नई शिक्षा नीति के लिए 1 साल का कार्य प्रगति होना अनिवार्य है ।
  • देश के 75 वर्ष पूरे हो जाने की खुशी में मनाया जाए इस उत्सव व अन्तर्गत इस योजना की शुरुआत की गई है.
  • यह योजना लचीली तथा समावेशी है, अर्थात समयानुसार बदलाव सकेगा।
  • इस योजना के माध्यम से सभी केंद्र शाषित प्रदेशो में राज्य की नयी निति समझने की मदद प्राप्त होती है।
  • इसमें क्षिछा निति के कार्य एवं ब्यख्या की गई है।
  • सार्थक योजना के माध्यम से नयी शिक्षा निति के लिए 1 वर्ष का समय लिया गया है।
  • New Education Policy of India स्कूली शिक्षा एवं विभाग द्वारा तैयार की गई है।

My NEP 2020 Registration

यदि आप MYNEP 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो दिये गये ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें ।

  • सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात आपको होम पेज खुलेगा ।
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • दिखाये गये फोटो अनुसार ।
  • सर्वप्रथम आपको अपना नाम एंटर करने होंगे ।
  • इसके पश्चात आपकी जन्मतिथि जेंडर मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी प्रवेश करनी होगी ।
  • इसके पश्चात रजिस्टर पर क्लिक करें ।
  • दिखाये गये फ़ोटो अनुसार ।
  • रेजिस्टर्ड पर क्लिक करने के बाद OTP आएगा जिसे आप अंकित कर आगे बढे।
  • इस प्रकार से आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है कुछ इस प्रकार।
  • इसके बाद आप लॉगिन कर सकते है।

लॉगिन पैनल :

  • रेजिस्टर्ड ईमेल तथा मोबाइल नंबर पर यूजर पासवर्ड आ जायेगा।
  • जिसे आप अंकित कर आगे फॉर्म भर सकेंगे।
  • कुछ इस तरह।

छात्र की वित्तीय सहायता हेतु

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का विस्तार किया गया है जिसके माध्यम से सभी बच्चों को वित्तीय सहायता हेतु राशि प्रदान की जाएगी । जिससे बच्चों की पढ़ाई में लगने वाले धनराशि भरने में आसानी होगी ।

जिससे बच्चों का मनोबल तथा आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होंगे । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना 2021 के तहत सभी सरकारी तथा अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा । इसके पश्चात जो प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है वे भी अपने बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करवाएं ताकि शिक्षा का विस्तार हो सके ।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत होमवर्क में कटौती

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं जिसमें शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए New Education Policy के तहत कक्षा 1 से लेकर 10 वीं के बच्चों के लिए स्कूल बैग का वजन 10% ही होना चाहिए ।

जिससे ज्यादा वजन की किताबें नहीं लेनी होगी इस नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत भेल कैरियर वाली बैग लेने के लिए मना किया गया है क्योंकि बच्चों को चोट लगने से ख़तरा हो सकता है । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत बच्चों का बैग हल्का होना चाहिए तथा बच्चों का बैग कंधे से फिट होना चाहिए ।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ऑनलाइन 2021

  • 2030 तक हर जिले में कम से कम 1 बड़ी बहु विषयक उच्च शिक्षा के लिए संस्थान का निर्माण किया जाएगा ।
  • भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के पास 4 वर्टिकल होंगे National higher education Regulatory council ,General education council ,Higher education council ,National accreditation council होगा ।
  • उच्च शिक्षा के लिए उपयुक्त प्रमाणीकरण के कई प्रविष्ठियां निकास बिन्द होंगे ।
  • Extra Curry cooler Activities को मोन सिलेबस में रखा जाएगा ।
Thanks For Visit My Blog...https://pmsarkariyojana.blogspot.com/

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022