पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड - PRADHAN MANTRI YOJANA DETAILS

 PRADHAN MANTRI YOJANA DETAILS


पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड आरंभ करने की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी। पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के अंतर्गत मरीज का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज होगा। यह आधार कार्ड की तरह काम करेगा। इस कार्ड के माध्यम से अब मरीजों को अपना भौतिक रिकॉर्ड संभाल कर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीज का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड इस हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर होगा। इस कार्ड को सरकार ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत आरंभ किया है।


आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन 2022: ABHA Number बनाए, डाउनलोड ABHA App


जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया गया था  इस मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया है। इस मिशन के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपना उपचार करवा पाएंगे। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Health ID Card से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Digital Health ID Card 2022

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2020 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लांच करने की घोषणा की गई थी। जिसके पश्चात देश के 6 केंद्र शासित प्रदेशों में मिशन मोड में इस मिशन को आरंभ किया गया था। 27 सितंबर 2021 को इस योजना का पूरे देश के लिए शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। नागरिकों को एक Health ID Card प्रदान की जाएगी।

  • इस Health ID Card में नागरिकों का हेल्थ डाटाबेस स्टोर होगा। इस डाटाबेस को डॉक्टरों द्वारा नागरिकों की सहमति से देखा जा सकेगा। डेटाबेस में नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि परामर्श, रिपोर्ट आदि डिजिटल स्टोर की जाएंगी।

  • अब देश के नागरिकों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड भौतिक रूप से रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस मिशन के माध्यम से सभी अस्पतालों एवं डॉ की जानकारी स्टोर की जाएगी। अब देश के नागरिक देश के किसी भी डॉक्टर से घर बैठे परामर्श भी प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कल्याणकारी बदलाव लाएगी।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की की गई समीक्षा

29 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम को सभी नागरिकों तक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। इस डिजिटल आईडी में स्वास्थ्य रिकॉर्ड का पूरा विवरण उपस्थित होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर डिजिटल हेल्थ आईडी का राष्ट्रीय व्यापी रोल आउट किया गया है। इस योजना को 15 अगस्त 2020 को आरंभ किया गया था। अब तक यह योजना पायलट आधार पर संचालित की जा रही थी। इस योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक स्वस्थ आईडी बन चुकी है।

Key Highlights PM Modi Health ID Card 2022

आर्टिकल किसके बारे में हैपीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2022
किस ने लांच की स्कीमकेंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
आर्टिकल का उद्देश्यइस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पेशेंट्स के डाटा को डिजिटल स्टोर करना है।
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2022
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ

27 सितंबर 2021 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया जाएगा। इस मिशन को आरंभ करने का कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रधानमंत्री कार्यालय से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के नागरिकों को संबोधित भी किया जाएगा। इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा 15 अगस्त 2020 को की गई थी। इस समय इस कार्यक्रम को 6 केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ पर इस मिशन का राष्ट्रीय रोलआउट किया जा रहा है। इस योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाएगा।

Health ID Card क के माध्यम से एक्सेस करें स्वास्थ्य सेवाएं

एक सहज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से स्थापित किया जाएगा। जिससे कि नागरिकों की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए खुले, इंटरऑपरिएबिल, मानक आधारित डिजिटल सिस्टम का विविध लाभ उठाते हुए डाटा, सूचना और बुनियादी ढांचा सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों के Health ID Card बनाए जाएंगे। यह स्वास्थ्य रिकॉर्ड उनके स्वास्थ्य खाते के रूप में काम करेंगे। इन रिकॉर्ड को मोबाइल ऐप से भी जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा यह मिशन हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री, पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली और हेल्थ केयर फैसिलिटी रजिस्ट्री के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए भंडार के रूप में कार्यरत रहेगी। हॉस्पिटल, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता इस कार्ड के माध्यम से मरीज से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस मिशन के माध्यम से हेल्थ इकोसिस्टम के भीतर इंटर ऑपरेबिलिटी भी विकसित होगी। अब देश के नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं तक केवल एक क्लिक के माध्यम से पहुंच सकेंगे।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के कॉम्पोनेंट्स

हेल्थ आईडी

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत नागरिकों को एक Health ID Card भी प्रदान की जाएगी। इस आईडी के माध्यम से व्यक्तियों की पहचान करके उनको प्रमाणित करने में एवं उनके स्वास्थ्य रिपोर्ट को कई प्रणालियों एवं हित धारकों तक पहुंचाया जाएगा। यह आईडी बनाने के लिए नागरिकता कुछ बुनियादी विवरण एकत्रित किया जाएगा।

हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री

इस कंपोनेंट के अंतर्गत सभी हेल्थ प्रोफेशनल को पंजीकृत किया जाएगा। जिससे कि उनका डेटाबेस तैयार किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया से हेल्थ प्रोफेशनल्स भारत के डिजिटल हेल्थ इको सिस्टम से जुड़ सकेंगे।

हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री के कॉम्पोनेंट के अंतर्गत सभी अस्पतालों, क्लिनिको, प्रयोगशालाओं, इमेजिन केंद्रों, फार्मेसी आदि को पंजीकृत किया जाएगा। जिससे कि सभी हेल्थ फैसिलिटी को भारत के डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ा जा सके।

हेल्थ रिकॉर्ड्स - PM SARKARI YOJANA

इस अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों के हेल्थ रिकॉर्ड का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इस हेल्थ रिकॉर्ड को नागरिक जब चाहे जहां चाहे इस्तेमाल कर सकेगा। हेल्थ रिकॉर्ड में मरीज की चिकित्सा से संबंधित सभी जानकारी स्टोर की जाएगी जैसे कि परामर्श, टेस्ट की रिपोर्ट आदि।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्टैटिसटिक्स

हेल्थ आईडी1557334
हेल्थ फैसिलिटीज अप्रूव्ड1540
डॉक्टर अप्रूव्ड3208

आरोग्य मंथन 3.0 के अंतर्गत प्रदान की गई आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से संबंधित जानकारियां

  • 15 अगस्त 2020 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लांच करने की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी।
  • यह योजना हेल्थ सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी बदलाव लाने में कारगर साबित होगी।
  • इस अभियान को 6 केंद्र शासित प्रदेशों में मिशन मोड में आरंभ किया गया था।
  • केंद्र शासित प्रदेश में इस योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद इस पूरे देश में लांच करने की घोषणा 27 सितंबर 2021 को की गई।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत उपयोगकर्ता का स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा।
  • पहले नागरिकों के पुराने हेल्थ रिकॉर्ड्स खो जाते हैं
  • थे जिसकी वजह से वह सही परामर्श प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो पाते थे।
  • अब सभी हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर होने की वजह से अपनी सुविधा अनुसार नागरिकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • यह योजना डिजिटल रिवोल्यूशन का एक ऐसा डायमेंशन है जिसका लाभ देश का हर नागरिक उठा सकेगा।
  • इसके अलावा यह योजना नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी कारगर साबित होगी।
  • स्वास्थ्य प्रोफेशन एवं सुविधाओं को भी एक प्लेटफार्म से इस योजना के माध्यम से जोड़ा जाएगा। जिससे कि देश की जनता बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का चयन कर सके।
  • इस योजना के कार्यान्वयन से इंक्लूसिव हेल्थ केयर सुनिश्चित होगा।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से एक ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है जिसके माध्यम से मरीज को डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए भौतिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मरीजों का उनके घर से ट्रीटमेंट किया जा सकेगा।
  • इस योजना की सफलता के लिए सभी हितग्राहियों को एक साथ आना होगा।

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाएंगी?

  • हेल्थ आईडी बनाना
  • हेल्थ इंफॉर्मेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना
  • कौनसेंट मैनेज करना
  • हेल्थ रिकॉर्ड देखना
  • हेल्थ रिकॉर्ड को हेल्थ आईडी से लिंक करना

NDHM के माध्यम से ध्यान देने योग्य बातें

  • हेल्थ आईडी  सिस्टम -,जिसमे नागरिको की हेल्थ आईडी बनायीं जाएगी।
  • Digi  डॉक्टर – जिसमे सभी डॉक्टरों का यूनिक आईडी होगी और सभी जानकारी होगी।
  • हेल्थ फेसेलिटी रजिस्ट्री – जिसमे सभी हॉस्पिटल ,क्लिनिक , लैब जुड़ सकेंगे और यूनिक आईडी प्राप्त कर सकेंगे। और साथ ही अपनी जानकारी अपडेट कर सकेंगे।
  • पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड जहा पर लोग अपनी स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी अपडेट कर सकेंगे।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी के अंतर्गत कुछ मुख्य चीज़े

  • इस कार्ड के अंतर्गत लोगो की स्वास्थ्य  संबधी जानकारी जैसे ब्लड ग्रुप , रिपोर्ट्स , डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन और दवाइयों से जुडी जानकारी आदि  होगी।
  • डिजिटल हेल्थ कार्ड 14 डिजिट का होगा।
  • इस कार्ड पर एक यूनिक क्यूआर कोड होगा।
  • देश के लोगो के आलावा भी डॉक्टर , सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल ,क्लीनिक, डिपेंसरी आदि सबको जोड़ा जायेगा।
  • बिना यूज़र की जानकारी के डिटेल्स नहीं देखी जा सकती है उनके पास पासवर्ड और OTP होना चाहिए।

पीएम मोदी Health ID Card 2022 विशेषताएं

  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2022 के माध्यम से सभी पेशेंट का डाटा डिजिटल स्टोर किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से अब लोगों को अपने मेडिकल रिपोर्ट हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट इस आई डी में स्टार्ट होगी जिसे डॉक्टर एक्सेस कर पाएंगे।
  • इस योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई है।
  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के माध्यम से किसी भी प्रकार का मेडिकल डाटा कभी भी लोगों के पास से नहीं खोएगा।
  • हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से समय की भी बचत होगी।
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2022 के अंतर्गत पेशेंट के डाटा को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से अस्पताल, क्लीनिक तथा पेशेंट एक केंद्रीय सरवर के माध्यम से जुड़े होंगे।
  • यह हेल्थ आईडी कार्ड चिकित्सा क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आईडी कार्ड लेने वाले नागरिकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। उस के माध्यम से वह सिस्टम में लॉगिन कर पाएंगे।
  • सरकार द्वारा हॉस्पिटल तथा नागरिकों को यह विकल्प दिया गया है कि वह अपनी मर्जी के अनुसार हेल्थ कार्ड ले सकते हैं और यदि वे चाहें तो वह हेल्थ कार्ड नहीं ले। हेल्थ कार्ड बनवाना कोई जरूरी नहीं है।
  • हेल्थ आईडी कार्ड का विस्तारीकरण मेडिकल स्टोर तथा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी तक किया जाएगा।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के मुख्य तथ्य

  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन करके हॉस्पिटल तथा क्लीनिक पेशेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल तथा क्लिनिको को हेल्थ आईडी कार्ड तथा ओटीपी की आवश्यकता होगी जिसके बिना जानकारी नहीं देखी जा पाएगी।
  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में ब्लड ग्रुप, दवाई, रिपोर्ट तथा डॉक्टर से संबंधित सभी जानकारी दर्ज की जाएगी।
  • इस आईडी कार्ड पर 14 डिजिट का एक नंबर होगा जो कि हर एक पेशेंट की यूनीक आईडी होगी।
  • हेल्थ आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है।
  • इस योजना का कार्य वाहन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास है।
  • यह योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आती है।

हेल्थ आईडी कार्ड पीएम मोदी 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के प्रिंसिपल

बिजनेस प्रिंसिपल

  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन वैलनेस केंद्रित एवं वेलनेस संचालित होगा।
  • इस अभियान के माध्यम से देश के नागरिक स्वास्थ्य एवं कल्याण सेवा की एक विस्तृत श्रृंखला का लाभ उठाने के लिए शिक्षित एवं सशक्त बनेंगे।
  • स्वास्थ्य ऐप के पोर्टफोलियो के माध्यम से नागरिकों के अंतर्गत जागरूकता एवं शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • यह अभियान समावेशी होगा। इसके अलावा एक विशिष्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से वह नागरिक भी इस अभियान से जुड़ सके जो दूरदराज के क्षेत्रों में रहते हैं।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से नागरिकों के डाटा की गोपनीयता भी सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए एक नेशनल पॉलिसी ऑन सिक्योरिटी ऑफ हेल्थ सिस्टम एंड प्राइवेसी ऑफ पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड भी डिवेलप की जाएगी।
  • सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का प्रदर्शन एवं जवाबदेही को इस अभियान के माध्यम से मापा जाएगा।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का परिस्थितिकी तंत्र ‘बड़ा सोचो, छोटा शुरू करो, तेजी से शुरू करो’ के सिद्धांत के आधार पर बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक बिल्डिंग ब्लॉक को डिजाइन करने के लिए एक न्यूनतम दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Thanks For Visit My Blog...PRADHAN MANTRI YOJANA

Comments

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022