Jan Dhan Account खुशखबरी! Jan Dhan Yojana News



Jan Dhan Account खुशखबरी! जनधन खाताधारकों को मिलेंगे हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा?

Jan Dhan Account Open Online: अगर आपने भी ये खाता खुलवा रखा है तो आप किसी भी सरकारी योजना (Government scheme) का फायदा आसानी से उठा सकते हैं.


Jan Dhan Yojana:
केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जनधन खाते की सुविधा को शुरू किया गया था. अगर आपने भी ये खाता खुलवा रखा है तो आप किसी भी सरकारी योजना (Government scheme) का फायदा आसानी से उठा सकते हैं. सरकार जिन भी स्कीम के तहत सीधे पैसा जनता के खाते में जमा करते हैं उन सभी स्कीम का पैसा सबसे पहले जनधन खातों (jandhan khata) में ही ट्रांसफर किया जाता है.

जनधन खाताधारकों को मिलते हैं 3000

आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसके तहत सरकार जनधन खाताधारकों को पूरे 3000 रुपये प्रति माह ट्रांसफर करती है. इस सरकारी स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है. इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है. इस स्कीम का फायदा जनधन अकाउंट होल्डर को भी मिलता है.

सालाना मिलेंगे 36000 रुपये

केंद्र सरकार की मानधन योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसको इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

किन लोगों को मिलता है फायदा?

इस स्कीम का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिलता है. स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं.

किन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत - 

For More Yojana :- How to Apply For Swachh Bharat Abhiyan

इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा आपका जनधन अकाउंट होना भी जरूरी है. आप अपने सेविंग्स अकाउंट की डिटेल्स भी जमा करनी होगी.

कितना देना होगा प्रीमियम

इस योजना के तहत अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये का योगदान करना होता है. अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये देने होंगे. 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये देना होगा. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके आपके सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन अकाउंट का आईएफएस कोर्ड की जरूरत होगी. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए.

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO की वेबसाइट पर जाकर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC का पता करना होगा. इसके बाद वहां आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता जो भी हो उसकी जानकारी IFSCकोड के साथ देनी होगी. प्रूफ के तौर पर पासबुक, चेकबुक या बैंक स्टेटमेंट दिखा सकते हैं. खाता खोलते समय ही नॉमिनी का नाम भी दर्ज करा सकते हैं.

आपकी डिटेल कंप्यूटर में दर्ज होते ही आपको अपने मासिक योगदान की जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद शुरुआती योगदान कैश में देना होगा. खाता खुलने के बाद आपको श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा. एलआईसी की शाखा, राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी), ईपीएफओ या केंद्र और राज्य सरकार के लेबर ऑफिस में भी जाकर आवेदन किया जा सकता है. कुछ राज्यों में लेबर डिपार्टमेंट खुद रजिस्ट्रेशन अभियान चला रहे हैं.

Thanks For Visit My Blog :- Pradhan Mantri Sarkari Yojana Details

Comments

  1. sir bahut hi perfect jankari di apne jan dhan account ke baare me thank u so much ye hum sab ke liye knowledgeful hai again thanks....

    https://www.bloguidecreation.com/

    ReplyDelete
    Replies
    1. My Pleasure Bloguide Creation Thanks For visit my Blog.......

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

LIC Jeevan Shanti Plan बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, For More Details

PM Sarkari Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

Janani Shishu Suraksha Karyakram जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) 2022